सिंघम अगेन से लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण का धांसू पोस्टर हुआ रिलीज, रोहित शेट्टी बोले- मेरी हीरो

सिंघम अगेन का फैन्स को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. अब फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फिल्म की लेडी सिंघम यानी दीपिका पादुकोण की धांसू झलक शेयर की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिंघम अगेन से लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण का नया पोस्टर आया सामने
नई दिल्ली:

सिंघम अगेन को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. रोहित शेट्टी इस बार कॉप यूनिवर्स में ऐसा धमाल मचाते नजर आ रहे हैं, जिससे पूरा बॉक्स ऑफिस हिल सकता है. अजय देवगन की इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी में दीपिका पादुकोण की लेडी सिंघम के तौर पर एंट्री हो रही है, और वह फिल्म में शक्ति शेट्टी का किरदार निभाएंगी. रोहित शेट्टी ने पहले भी फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए थे. लेकिन ऐसा लग रहा है कि दीपिका पादुकोण को वो फिल्म का एक्स फैक्टर बनाना चाहते हैं. तभी तो उन्होंने दीपिका पादुकोण की एंट्री कॉप यूनिवर्स में करवाई और उन्हें लेडी सिंघम बना डाला. यही नहीं, उन्होंने तो दीपिका पादुकोण को अपना हीरो तक बता डाला है.

रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन का नया पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि दीपिका पादुकोण सिंघम अजय देवगन की तरह पंजे वाला पोज करती नजर आ रही हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने लिखा है, 'मेरी हीरो...रील में भी और रियल में भी. लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण.' इस तरह उन्होंने इशारा कर दिया है कि सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण जमकर धमाल मचाने जा रही हैं और इसमें उनका किरदार कमाल का रहने वाला है. 

Advertisement

दीपिका पादुकोण यानी लेडी सिंघम को इस पोस्टर में पुलिस की वर्दी में देखा जा सकता है. उनकी आंखों पर चश्मा है और सिंघम वाला पोज है. दीपिका पादुकोण की इस फोटो पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि यह देखना जरूरी है. पुलिस यूनिफॉर्म में दीपिका पादुकोण ताकतवर लग रही हैं. वहीं एक फैन ने लिखा है कि शक्ति शेट्टी के लिए और इंतजार नहीं होता. सिंघम अगेन में अजय देवगन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी नजर आएंगे.

Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Transgender Operation पर लगेगी रोक - Donald Trump | Los Angeles Fire: 50,000 लोगों पर मंडराया खतरा