लेडी अमिताभ के नाम से हैं मशहूर, अनिल कपूर की बनी थी हीरोइन, 58 की उम्र में है इतनी खूबसूरत, कही जाती है एक्शन क्वीन

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर बॉलीवुड में आई हैं. बॉलीवुड में आज भी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पहले साउथ सिनेमा में अपना जलवा दिखाया और फिर हिंदी सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनिल कपूर की बनी थी हीरोइन, 58 की उम्र में है इतनी खूबसूरत
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर बॉलीवुड में आई हैं. बॉलीवुड में आज भी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पहले साउथ सिनेमा में अपना जलवा दिखाया और फिर हिंदी सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ी. वहीं, कई साउथ एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर पहुंची हैं, जिसमें आज सबसे बड़ा नाम रश्मिका मंदाना का है. सिनेमा में आज भी एक्टिव एक्ट्रेस विजयाशांति के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. विजयाशांति साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आज हीरो की मां का रोल करती हैं. विजयाशांति ने कभी बॉलीवुड में अनिल कपूर की हीरोइन का रोल प्ले किया था. 58 साल की विजयाशांति आज की एक्ट्रेस से खूबसूरती में जरा भी कम नहीं हैं.

नेशनल अवार्ड भी किया अपने नाम

विजयाशांति को के. विश्वनाथ की फिल्म ईश्वर (1989) में अनिल कपूर के अपोजिट देखा गया था. विजयाशांति ने साल 1980 में बतौर एक्ट्रेस तेलुगू सिनेमा से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने साल 1990 में आई फिल्म कर्तव्यम में एक आईपीएस महिला ऑफिसर का किरदार निभाया था और इस फिल्म से उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला था. वह साउथ सिनेमा में नंदी अवार्ड, सिनेमा एक्सप्रेस अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवार्ड  और तमिलनाडु स्टेट अवार्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं. विजयाशांति अपने 40 साल के फिल्म करियर में 187 फिल्मों में तरह-तरह के रोल कर चुकी हैं. उन्होंने 14 साल की उम्र से ही फिल्मों में कदम रख दिया था.
 

'लेडी अमिताभ' के नाम से हैं मशहूर

एक्ट्रेस 'लेडी सुपरस्टार' और 'लेडी अमिताभ' के नाम से जानी जाती हैं. इसके अलावा विजयाशांति को 'द एक्शन क्वीन ऑफ इंडियन सिनेमा' भी कहा जाता है.  बॉलीवुड में वह मुकद्दर का बादशाह, अनिल कपूर के साथ अपराधी, धर्मेंद्र संग गुंडागर्दी और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म जमानत कर चुकी हैं. बता दें, साल 1998 में एक्ट्रेस ने बीजेपी ज्वाइन की थी और एआईएडीएमके की जयललिता के लिए चुनाव प्रचार किया था. वह साल 2009 में बीआरएस पार्टी की सांसद भी रह चुकी हैं. साल 2014 में विजयाशांति ने कांग्रेस ज्वॉइन की, लेकिन आम चुनाव 2014 में उन्हें हार मिली. साल 2020 में विजयाशांति बीजेपी में गईं, लेकिन 2023 में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुवाई में फिर से कांग्रेस का हाथ थाम लिया. 13 मार्च 2025 को उन्हें सर्वसम्मति से तेलंगाना विधान परिषद का सदस्य चुना गया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case में नया खुलासा, सारी प्लानिंग मुस्कान की थी : Police | 5 Ki Baat | NDTV India