फिल्म 'लापता लेडीज' का पहला गाना 'डाउटवा' रिलीज, मजेदार गड़बड़ी देख हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग 

मेकर्स ने आज फिल्म लापता लेडीज का पहला गाना 'डाउटवा' रिलीज कर दिया है, जिसमें दर्शकों की निगाहें दुल्हन और रवि किशन पर टिकी हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लापता लेडीज का पहला गाना डाउटवा रिलीज
नई दिल्ली:

किरण राव के निर्देशन में बनी जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की 'लापता लेडीज' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. हाल में सामने आई फिल्म के ट्रेलर में इसकी मजेदार दुनिया की झलक पेश की, जो खोई हुई दुल्हनों की रोलरकोस्टर सवारी में बसती है. इसने वास्तव में यह देखने के लिए उत्साह बढ़ा दिया है कि निर्देशक किरण राव इस बार क्या लाने वाली हैं. इस बीच मेकर्स ने आज फिल्म का पहला गाना 'डाउटवा' जारी कर दिया है, जिसमें दर्शकों की निगाहें दुल्हन और रवि किशन पर टिकी हुई हैं.

जी हां, लापता लेडीज का ये पहला गाना इसकी हंसी से भरी कहानी का एक व्यापक विवरण देता है. गाने को सुखविंदर सिंह ने गाया हैं और संगीत राम संपत ने दिया हैं जबकि दिव्यनिधि शर्मा ने इसे लिखा हैं. गाने में दुल्हन की तलाश के बीच जो सामने आता है वह मजेदार गड़बड़ है. दुल्हनें तेज़ और संदेह से भरी होती हैं. उनके इरादे अभी तक साफ नहीं हैं लेकिन वे वास्तव में एक बड़ी गड़बड़ी पैदा करने के लिए यहां हैं. पुलिस दुल्हनों के पीछे है क्योंकि वे ही संदेह का असली मामला हैं. अपनी बेहद दिलचस्प धुनों के साथ, यह गाना ग्रामीण भारत का एक आदर्श सार देता है, जो फिल्म का अहम बैकड्रॉप है. यह गाना  वास्तव में एंटरटेनमेंट की एक रोलरकोस्टर राइट की गारंटी है.

जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है. यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है. फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई द्वारा लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखा गया है. यह फिल्म 1 मार्च 2024 को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indus Waters Treaty पर भारत का वार, कितना कारगर? | Baat Pate Ki | Pahalgam Terror Attack