चार साल बाद 'पठान' से शाहरुख खान ने रचा शानदार कमबैक का इतिहास, लेकिन इतने लकी नहीं रहे यह सुपरस्टार

'पठान' ने शानदार कमाई करके साबित कर दिया है कि शाहरुख खान जैसा कोई नहीं. लेकिन पिछले कुछ सालों में कुछ बड़े स्टारों ने कई सालों के गैप के बाद कमबैक किया है. चलिए जानते हैं कि कमबैक करने वाले इन बड़े स्टारों का क्या हाल रहा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जानें किस तरह की कमबैक रही इन बॉलीवुड सुपरस्टार्स की
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान लौट आए हैं, अपनी जबरदस्त चमक और सुपरहिट फिल्म पठान के साथ. जी हां, चार साल बाद किंग खान शाहरुख का कमबैक इतना शानदार और जबरदस्त रहेगा, ये किसने सोचा था. हालांकि शाहरुख के फैंस उनकी हर फिल्म को सिर आंखों पर बिठाते हैं लेकिन कई बार कमबैक उतने शानदार नहीं होते और कई बड़े सितारों का कमबैक इस बात की तस्दीक करता है. इसलिए चार साल बाद बॉलीवुड की सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहिट का सूखा खत्म करने आए शाहरुख खान ने अपने कमबैक को भी उतने ही शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा है. पठान ने शानदार कमाई करके साबित कर दिया है कि शाहरुख जैसा कोई नहीं. लेकिन पिछले कुछ सालों में कुछ बड़े स्टारों ने कई सालों के गैप के बाद कमबैक किया है. चलिए जानते हैं कि कमबैक करने वाले इन बड़े स्टारों का क्या हाल रहा है. 

रणबीर कपूर 

संजू के बाद कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर ने कुछ साल के लिए ब्रेक ले लिया था. संजू 2018 में आई और उसके बाद रणबीर की अगली फिल्म 'शमशेरा' को चार साल का इंतजार करना पड़ा. शमशेरा को दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिल पाया और शमशेरा का कलेक्शन काफी कम रहा.

आमिर खान

मायानगरी के बड़े सितारों में शुमार आमिर खान फिल्मों को हिट कराने का नुस्खा जानते हैं लेकिन अपनी कमबैक को वो उतना शानदार नहीं बना पाए, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. 2018 में 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने ब्रेक लिया और 2022 में वो फैंस के सामने 'लाल सिंह चड्ढा' बनकर आए. लेकिन लाल सिंह चड्ढा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी 

शिल्पा शेट्टी 2007 में फिल्म अपने में नजर आई थीं. फिल्म तो अच्छी रही लेकिन फिर लंबे वक्त के लिए शिल्पा ने ब्रेक ले लिया. 2021 में शिल्पा ने हंगामा 2 के जरिए कमबैक किया लेकिन ये फिल्म ओटीटी पर आई थी  इसलिए बॉक्स ऑफिस की सफलता की बात नहीं की जा सकती. पिछले साल शिल्पा की फिल्म निकम्मा आई लेकिन फिल्म बुरी तरह पस्त हो गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections में किसकी होगी जीत? नेताओं ने अपने-अपने दावों से बढ़ाई सियासी सरगर्मी