Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 4: 'लाल सिंह चड्ढा' धीमी रफ्तार से बढ़ रही आगे, चौथे दिन कमाए इतने करोड़

Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 4: आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. तमाम विरोधों के बाद भी परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म को सराहा जा रहा है. क्रिटिक्स ने फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 4: लाल सिंह चड्ढा ने वीकएंड पर कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से बढ़ रही है. तमाम विरोधों के बाद भी परफेक्शनिस्ट आमिर की फिल्म को सराहा जा रहा है. क्रिटिक्स ने फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. फिल्म की ओपनिंग उम्मीद से कम रही और दूसरे दिन इसके कलेक्शन में गिरावट देखी गई. हालांकि फिल्म की कमाई में तीसरे और चौथे दिन उछाल आया. फिल्म को वीकेंड की छुट्टी का फायदा मिलता नजर रहा है. आमिर की यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में थी और उन्होंने फिल्म का प्रमोशन जोरों शोर से किया था.  

सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बायकॉट किया गया. इसके बाद भी फिल्म धीरे धीरे आगे बढ़ रही है. आमिर खान की फिल्म ने गुरुवार को पहले दिन 11.7 करोड़, दूसरे दिन लगभग 7.26 करोड़, तीसरे दिन 9 करोड़ का बिजनेस किया और चौथे दिन लगभग 10 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह फिल्म ने चार दिन में 37.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

‘लाल सिंह चड्ढा‘ ने मेट्रो सिटीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. फिल्म को बड़े शहरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक चौथे दिन चेन्नई में जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई और 80 प्रतिशत सीट्स बुक की गईं. वहीं दिल्ली में 50 फीसदी एडवांस बुकिंग की गई. हैदराबाद में ये आंकड़ा 45 प्रतिशत, मुंबई और बंगलुरू में 30-30 प्रतिशत रहा. आमिर खान ने 4 साल बाद ‘लाल सिंह चड्ढा‘ से कमबैक किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये है. 

आमिर खान 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़े, घर पर फहराया झंडा

Featured Video Of The Day
America और Russia में होनी वाली है Nuclear War? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail