Laal Salam box office collection day 11: रजनीकांत के नाम पर बेची गई लेकिन फिर भी नहीं चल पाई ये फिल्म, 11वें दिन हुई इतनी कमाई

लाल सलाम को इस तरह प्रमोट किया जा रहा था जैसे कि वो रजनीकांत की फिल्म हो लेकिन उनका तो बस डिटेल्ड कैमियो रहा. फिल्म के लीड स्टार्स कोई और थे.

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Laal Salam Box Office Collection Day 11: स्पोर्ट्स ड्रामा जिसमें रजनीकांत एक डिटेल्ड कैमियो में और विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में हैं बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई है. Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक लाल सलाम ने रिलीज के 11वें दिन भारत में करीब 16 लाख की कमाई की. पोर्टल के अनुसार लाल सलाम का पहले वीक का कलेक्शन भारत में सभी भाषाओं (तमिल और तेलुगु) में ₹15.08 करोड़ था. शुक्रवार के कलेक्शन के बाद फिल्म ने भारत में अब तक लगभग ₹16.36 करोड़ की नेट कमाई की है. 

ऐश्वर्या का कमबैक है लाल सलाम
आठ साल के ब्रेक के बाद ऐश्वर्या रजनीकांत ने लाल सलाम का डायरेक्शन किया. लाल सलाम में विष्णु विशाल और विक्रांत हैं जिन्हें बचपन से ही कॉम्पिटीटर के तौर पर देखा जाता है. फिल्म में रजनीकांत मोइदीन भाई के किरदार में नजर आ रहे हैं. लाल सलाम पहले जनवरी 2024 में पोंगल त्योहार के दौरान रिलीज होने वाली थी. ए सुबास्करन की प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में एआर रहमान का म्यूजिक है.

लाल सलाम को मिले रिव्यू
इस फिल्म को क्रिटिक्स से अलग अलग तरह के रिव्यू मिले. एक रिव्यू में रजनीकांत के किरदार को दिलचस्प बताया गया था. इसमें लिखा था, "रजनीकांत को स्क्रीन पर एक मुस्लिम नेता मोइदीन भाई की भूमिका निभाते हुए देखना दिलचस्प है. उन्हें दिए गए कुछ डायलॉग साफ तौर से उनकी पर्सनल विचारों को भी दिखाते हैं. आज के समय में काफी सार्थक हैं. फिल्म में कई ऐसे पल भी हैं जब आपके रौंगटे खड़े हो जाते हैं. एक सीन में मोइदीन भाई कहते हैं, 'भारत भारतीयों के लिए है और मैं एक भारतीय मुस्लिम हूं. मैं यहीं पैदा हुआ और यहीं मरूंगा. यह मेरा घर है. हमें जाति या धर्म के बारे में बात नहीं करनी चाहिए मानवता सबसे ऊपर है. जय हिंद'. मानवता एक ऐसा पहलू है जिसके बारे में सुपरस्टार ने असल जीवन में भी बात की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
HIBOX App Scam: Rhea Chakraborty को Delhi Police का Notice, 500 Crore की धोखाधड़ी का है मामला