L2 Empuraan: डायरेक्टर ने इस एक्ट्रेस का ऑडिशन देख फिल्म के लिए किया साइन, बाद में वो निकलीं आमिर खान की बहन

L2 Empuraan ईद के मौके पर 27 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म के डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म को लेकर मजेदार किस्सा शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
L2 Empuraan में सलमान खान की बहन
नई दिल्ली:

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी आगामी फिल्म ‘L2: एम्पुरान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. यह फिल्म ईद के मौके पर 27 मार्च को रिलीज होने वाली है, जिसमें मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पृथ्वीराज ने खुलासा किया कि उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े को फिल्म में कास्ट किया, लेकिन उस समय उन्हें नहीं पता था कि वह आमिर खान की बहन हैं.

पृथ्वीराज ने बताया कि निखत का ऑडिशन टेप देखकर वह इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत उन्हें सुभद्रा बेन के किरदार के लिए चुन लिया. बाद में उनकी कास्टिंग डायरेक्टर ने बताया कि निखत आमिर खान की बहन हैं. पृथ्वीराज ने कहा, 'मैंने ऑडिशन देखते ही कहा कि मुझे वह फिल्म में चाहिए. मेरे कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा, ‘वह शानदार हैं, वैसे वह आमिर सर की बहन भी हैं.' मैंने कहा, ‘सचमुच?' फिर मैंने आमिर सर को फोन किया.' उन्होंने यह भी बताया कि आमिर ने हाल ही में मैसेज कर पूछा, 'मेरी बहन फिल्म में कैसी है?' जिसके जवाब में पृथ्वीराज ने कहा, 'सर, वह अच्छे से कहीं ज्यादा बेहतर हैं.'

निखत खान हेगड़े ने ‘पठान' और ‘मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में काम किया है और अब ‘L2: एम्पुरान' में सुभद्रा बेन की भूमिका निभा रही हैं. पृथ्वीराज ने उनके किरदार का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'कैरेक्टर नंबर 14: निखत खान हेगड़े सुभद्रा बेन के रूप में.' यह फिल्म मलयालम के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज होगी. 27 को ये फिल्म रिलीज होगी और 30 को सलमान खान की सिकंदर.

Featured Video Of The Day
Gujarat Flood: गुजरात के किसान की दर्दभरी कहानी, खेत और घर सब पानी-पानी | Weather Update