सिकंदर को पटखनी दे गई L2 Empuraan, जानें सलमान खान से कहां बाजी मार ले गए साउथ के सुपरस्टार

सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हो रही है और साउथ की फिल्म एल2 एम्पुरान 27 मार्च को रिलीज हो रही है. लेकिन आईएमडीबी की लिस्ट में सलमान खान साउथ के सुपरस्टार्स से पिछड़ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर से बाजी मार ले गई एल2: एम्पुरान
नई दिल्ली:

सलमान खान की सिकंदर के हर ओर चर्चे हैं. किसी का भाई किसी की जान के बाद सलमान खान की अगली फिल्म है और इससे फैन्स को खूब उम्मीदें हैं. आईएमडीबी की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज ऐंड शोज की लिस्ट में कुछ समय पहले टॉप पर रहने वाली सिकंदर को साउथ की फिल्म से ऐसी टक्कर मिली की भारी-भरकम लीड के साथ भाईजान की फिल्म दूसरे नंबर पर सरक गई है. आईएमडीबी के इस लिस्ट में मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा के बड़े नाम शामिल हैं, जो 2025 में धमाल मचाने को तैयार हैं.

आईएमडीबी की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज ऐंड शोज की लिस्ट में पहला स्थान मलयालम फिल्म 'एल2: एम्पुरान' ने हासिल किया है. पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल की यह फिल्म अपनी भव्य कहानी और शानदार निर्देशन के लिए चर्चा में है. दूसरे नंबर पर सलमान खान की सिकंदर है, जो एक्शन और ड्रामा का तड़का लेकर आएगी. तीसरे नंबर पर तेलुगु फिल्म रॉहिनहुड है, जिसमें नानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

आईएमडीबी की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज ऐंड शोज की लिस्ट में चौथे नंबर पर मैड स्क्वायर ने जगह बनाई है, जो अपनी रहस्यमय कहानी के लिए चर्चा में है. इसके बाद जाट पांचवें स्थान पर है, जिसमें एक्शन का जबरदस्त कॉकटेल नजर आएगा. छठे नंबर पर अजित कुमार की गुड बैड अगली है, जो एक अनोखे कॉन्सेप्ट के साथ दर्शकों को लुभाने को तैयार है.

आईएमडीबी की मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवीज ऐंड शोज की लिस्ट में सातवें नंबर पर साड़ी है, जो अपनी अनूठी कहानी से ध्यान खींच रही है. आठवें नंबर पर रजनीकांत की कूली है, जिसका उनके फैन्स को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. नौवें नंबर पर सूर्या सिंघम की रेट्रो है और दसवें पर भूल चूक माफ ने जगह बनाई है.

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case Verdict: जानें Pragya Singh Thakur समेत 7 लोगों पर क्या है आरोप |2008 Blast Case