क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति ईरानी के साथ-साथ हो रही इस एक्ट्रेस की वापसी, टीवी पर आखिरी बार 6 साल पहले आई थी नजर

क्योंकि सास भी कभी बहू थी बहुत जल्द फैन्स के बीच बहुत जल्द वापसी कर रहा है इसके जरिए स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के साथ-साथ एक और चेहरा वापसी कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्मृति ईरानी के साथ हो रही एक और चेहरे की वापसी
नई दिल्ली:

अभिनेत्री प्राची शाह ने अपने पहले शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन में वापसी को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया. प्राची ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मैं इसमें काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैंने अपने करियर की शुरुआत 25 साल पहले 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से की थी. यह बहुत खुशी की बात है कि यह शो 25 साल बाद वापस आ रहा है. शो और एकता कपूर को मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं."

प्राची शाह ने शो में पूजा हेमंत विरानी का किरदार निभाया था, जो जमुनादास और गायत्री के बेटे हेमंत विरानी की पत्नी थीं. इस बीच अभिनेत्री से राजनेता बनीं स्मृति ईरानी "क्योंकि सास भी कभी बहू थी" के रीबूट संस्करण में तुलसी विरानी के रूप में अपनी प्रतिष्ठित भूमिका को फिर से निभाएंगी. दर्शकों पर शो के प्रभाव के बारे में बात करते हुए, ईरानी ने साझा किया "भले ही यह शो कई साल पहले आया था, लेकिन लोग आज भी इसे याद करते हैं और पसंद करते हैं. यह सीरियल और तुलसी का किरदार लाखों भारतीयों के दिलों में अपनी एक खास जगह रखता है."

उन्होंने शो के बारे में कहा, "जब मैंने पहली बार तुलसी का किरदार निभाना शुरू किया, तब मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि उसकी कहानी इतनी दूर तक जाएगी. यह कहानी सिर्फ लोगों के घरों तक नहीं, बल्कि लाखों भारतीयों के दिलों तक पहुंची. तुलसी सिर्फ एक किरदार नहीं थी. वह एक बेटी, एक मां, एक दोस्त बन गई - और कई लोगों के लिए, उनकी अपनी ताकत, त्याग और दृढ़ विश्वास का प्रतिबिंब बन गई."

Advertisement

शो की वापसी के बारे में बात करते हुए ईरानी ने कहा, "अब वर्षों बाद, जिंदगी फिर से उसी मोड़ पर आ गई है. लेकिन यह वापसी बीते समय को दोहराने के लिए नहीं, बल्कि उस भावना को फिर से जगाने के लिए है, जो कभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई थी. अब तुलसी सिर्फ एक किरदार बनकर नहीं लौट रही, बल्कि एक भावना, एक याद और एक जुड़ाव बनकर वापस आ रही है, जो वक्त की कसौटी पर खरी उतरी है. आज के समय में, जहां कहानियां तो जल्दी शुरू होती हैं, लेकिन उनका अर्थ लोग जल्दी भूल जाते हैं. इस शो की वापसी एक निमंत्रण है, थोड़ा रुकने का, पुरानी यादों को जीने का और फिर से कुछ महसूस करने का.''

Advertisement

शो के हाल ही में जारी प्रोमो ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट के साथ तुलसी के रूप में ईरानी की वापसी की पुष्टि की है, जो 29 जुलाई से स्टार प्लस और जियो स्टार पर प्रसारित होने वाला है.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: 'तो India-Pakistan Match…' Rajya Sabha में दहाड़ी Priyanka Chaturvedi