Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Review: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो गया है. पहला एपिसोड पुरानी यादों से लोडेड रहा. तुलसी वीरानी अपने आंगन में तुलसी पूजा से एपिसोड की शुरुआत करती है और इसके बाद होता है पुरे परिवार का इंट्रो. पहले एपिसोड की ये ट्रीटमेंट उन दर्शकों के लिए मजेदार है जो पहली बार इस शो से जुड़ने वाले हैं. कहानी तो वही है बस इस बार कुछ किरदार नए हैं तो कुछ पुराने हैं तो दो ऐसे जिनकी तस्वीर पर माला चढ़ी नजर आती है. इनमें से एक हैं तुलसी की सास और दूसरी हैं छोटे पर्दे की पॉपुलर बा.
पहले एपिसोड में तुलसी और मिहीर की वेडिंग एनिवर्सरी से कहानी की शुरुआत की गई. आगे क्या क्या होगा ये पत्ते तो मेकर्स धीरे-धीरे ही खोलेंगे लेकिन एक बात पक्की है कि पहले एपिसोड में दिखाई गई पुरानी वीडियो क्लिप्स दर्शकों को काफी पसंद आएंगी. परफॉर्मेंस की बात करें तो स्मृति ईरानी तुलसी के किरदार में अच्छी लगती हैं. उन्हें देखकर आपको स्टार की दूसरी पॉपुलर बहू अनुपमा की याद भी आ सकती है.
पहले एपिसोड में दिखा दिए कई रंग
पहले एपिसोड में तुलसी के महिमामंडन के अलावा आगे आने वाले कुछ बड़े ट्विस्ट के बारे में हिंट भी देदी. वैसे अगर बतौर नई दर्शक कहूं तो पहला एपिसोड अगर थोड़ा हैप्पी और नॉस्टैल्जिया से भरा रखते तो ज्यादा बेहतर हो सकता था. एक तरफ तुलसी पहले की तरह की पूरे परिवार के लिए न्यौछावर होती दिखीं तो वहीं तुलसी की चाची सास उसके खिलाफ जहर उगलती नजर आई. वहीं तुलसी के दो बच्चों में भी थोड़ा पेंच है...इन्होंने खुद ही खुद को अलग बताते हुए इस बारे में हिंट दी कि ये आगे चलकर शो में नए और बड़े ट्विस्ट लाने के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होंगे. कुल मिलाकर पहला एपिसोड काफी उथल-पुथल रहा. खुशी से स्वागत करती तुलसी पहले एपिसोड के आखिर तक टेंशन में डूबी नजर आईं.