Kushi Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर कुशी का आया तूफान, साउथ फिल्म ने दो दिन में इतने करोड़ कर लिया हासिल

Kushi Box Office Collection Day 2: विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु की कुशी बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की कमाई करने को तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Kushi Box Office Collection Day 2: कुशी ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Kushi Box Office Collection Day 2: सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर के बाद तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु की कुशी की चर्चा जोरों पर है. जहां बीते दिनों फिल्म के गानों को फैंस ने सराहा तो वहीं अब 1 सिंतबर को रिलीज होने के बाद फिल्म की सुर्खियों में आ गई है. अच्छे रिव्यू के साथ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी देखने लायक है.  दरअसल केवल दो दिनों में फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है, जिसके बाद फैंस फिल्म को हिट कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर के अनुसार, कुशी ने दूसरे दिन 10 करोड़ की कमाई हासिल की है, जबकि पहले दिन फिल्म ने 15.25 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी. इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 25.25 करोड़ हो गया है, जिसके बाद विजय देवरकोंडा की पांच साल बाद पहली हिट इस फिल्म को कहा जा सकता है. जबकि समांथा रुथ प्रभु के लिए उनकी पिछली फिल्म शाकुंतलम के फ्लॉप होने के बाद यह अच्छी खबर साबित हुई है. 

Advertisement

अपनी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने पर विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया पर के जरिए फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा, आपने 5 साल तक मुझे मेरी चीज करने के लिए मेरे साथ धैर्य से इंतजार किया. और हमने कर दिखाया. मेरे फोन में हजारों संदेश के साथ मिली खुशी के साथ मैं सुबह उठा हूं. मैं इस खुशी के इमोशन को नहीं रोक सकता. लव यू ऑल.  

Advertisement

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर कुशी से पहले ड्रीम गर्ल 2, गदर 2, ओएमजी 2 और जेलर का राज देखने को मिल रहा है, जो एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. वहीं अगले हफ्ते शाहरुख खान की जवान भी सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है, जिसका असर कुशी और बॉक्स ऑफिस पर चल रही अन्य फिल्मों पर पड़ सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dubai Crown Prince Visit India: भारत में दुबई क्राउन प्रिंस शेख हमदान, क्या हैं इसके मायने?