- 1 सितंबर को रिलीज हुई साउथ की फिल्म कुशी
- विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु स्टारर कुशी का 1st डे बॉक्स ऑफिस हिट
- ड्रीम गर्ल 2 से ज्यादा है कुशी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Kushi Box Office Collection Day 1: अगस्त के महीने में कई बॉलीवुड की फिल्में रिलीज हुई, जिनपर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर की गूंज ने सभी को हिला कर रख दिया. वहीं अब ड्रीम गर्ल 2 को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु की फिल्म कुशी 1 सितंबर को रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिव्यू देखने को मिल रहा है. तभी तो फिल्म की पहले दिन की कमाई आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ड्रीम गर्ल 2 से ज्यादा है. इतना ही नहीं कुशी ने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ से ज्यादा कमाई की है. हालांकि वीकेंड पर फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है यह देखना दिलचस्प होगा.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विजय देवरकोंडा और समांथा रुथ प्रभु स्टारर कुशी ने 16 करोड़ की ओपनिंग की है, जिसके बाद अब तक कलेक्शन 16 करोड़ भारत में हुआ है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो कहा जा रहा है कि कुशी ने 52.5 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया है. जबकि ड्रीम गर्ल 2 की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने केवल 10 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी.
गौरतलब है कि विजय देवरकोंडा पांच साल बाद कुशी की कामयाबी मना रहे हैं क्योंकि साल 2019 के बाद से यह उनकी पहली हिट है. वहीं सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस द्वारा मिले संदेश और उनके सपोर्ट का शुक्रिया अदा किया है.
बता दें, विजय देवरकोंडा की 40 से 50 करोड़ के बजट में बनीं कुशी से पहले अनन्या पांडे संग उनकी लाइगर आई थी, जो हिट नहीं हो पाई थी.