एक्ट्रेस के नाम पर फर्जीवाड़ा, फैन्स से पैसे मांग रहा साइबर बदमाश

कुशा का कहना है कि यह पेज वो नहीं चला रही हैं. इसे शेयर करते हुए कुशा ने लिखा, "इस समय इस बात को उजागर करने के लिए माफी चाहती हूं लेकिन यह फेसबुक पेज मेरा नहीं है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुशा कपिला के नाम पर ठगी
Social Media
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला ने एक फेसबुक अकाउंट के बारे में बताते हुए एक नोट शेयर किया है. कुशा के नाम पर बना एक फर्जी अकाउंट जो उनके नाम से पैसे मांग रहा है. शनिवार (10 मई) को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुशा ने अपना क्लैरिफिकेशन पोस्ट किया, लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया. कुशा ने फेसबुक अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उनकी प्रोफाइल फोटो और नाम था. बायो में लिखा था, "छोटा और बेवकूफ". इस अकाउंट के 122K फॉलोअर हैं और यह सिर्फ तीन लोगों को फॉलो कर रहा है.

कुशा का कहना है कि यह पेज वो नहीं चला रही हैं. इसे शेयर करते हुए कुशा ने लिखा, "इस समय इस बात को उजागर करने के लिए माफी चाहती हूं लेकिन यह फेसबुक पेज मेरा नहीं है/मैं इसे नहीं चलाती. प्लीज सभी गलत मैसेज/पैसे की रिक्वेस्ट को इग्नोर करें."

उन्होंने यह भी लिखा, "इस बारे में बताने वाले सभी लोगों का शुक्रिया. कृपया यह सोचकर इस पेज से जुड़ना बंद करें कि यह मैं हूं." इंस्टाग्राम पर कुशा के 4.2 मिलियन फॉलोअर और 2,732 फॉलोअर हैं.

कुशा का करियर और पर्सनल लाइफ

कुशा कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं जिनमें घोस्ट स्टोरीज (2020), प्लान ए प्लान बी (2022), सेल्फी, थैंक यू फॉर कमिंग, सुखी (2023), और इश्क विश्क रिबाउंड (2024) शामिल हैं. उन्हें मसाबा मसाबा सीजन दो, केस तो बनता है, माइनस वन: न्यू चैप्टर, देहाती लड़की छाया और लाइफ हिल गई जैसी कई वेब सीरीज में भी देखा गया था.

कुशा कुछ साल पहले मुंबई चली गईं. उनकी शादी पहले जोरावर अहलूवालिया से हुई थी. उन्होंने 2018 में शादी की लेकिन 2023 में अलग हो गए.

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence Breaking News: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बम धमाका | Sucherita Kukreti