पॉपुलर सिंगर उदित नारायण के किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर बीते महीने खूब चर्चा हुई. वहीं अब हम साथ साथ है में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने हिंदी रश पॉडकास्ट में रिएक्शन दिया है. सिंगर के एक्शन के पक्ष में बात करते हुए कुनिका सदानंद ने कहा कि इल्जाम हमेशा आदमी पर लगता है. हालांकि महिलाएं भी एडवांस हो गई हैं. उन्होंने कहा, उदित नारायणजी ने किस किया वो तो ठीक किया. लेकिन गलत जगह पर किया. गाल पर कर देता लेकिन अब...
आगे उन्होंने कहा, मैं किसी को जिम्मेदार नहीं ठहरा रही हूं. अब लड़की भी तो आई है सामने. आपने आदमी पर क्यों डाल दिया. कि तुमने क्यों किस किया? अब आपकी थाली में लड्डू सज के आएंगे तो फिर क्या आप खाएंगे नहीं उनको? यह सही नहीं है. सिर्फ इसलिए कि वह उदित नारायण है, तुम कह रही हो कि तुमने उसे क्यों किस किया.?"
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पिछले महीने, उदित नारायण का एक वीडियो एक्स पर बहुत वायरल हुआ था, जिसमें उदित नारायण एक महिला को उसके होठों पर किस करते हुए नजर आए थे. जबकि फीमेल फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रही है. इसके चलते सोशल मीडिया पर काफी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. हालांकि एक्टर ने हिंदुस्तान टाइम्स से इस कॉन्ट्रोवर्सी पर कहा, फैन इतने दीवाने होते हैं ना. हम लोग ऐसे नहीं है. हम शरीफ लोग हैं.
कुनिका सदानंद की बात करें तो वह ससुराल सिमर का , आशीर्वाद, डॉलर बहू जैसे टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. जबकि कसम तेरी कसम, तड़ीपार, खून का सिंदूर, दिल ही तो है और हम साथ साथ है जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं उन्हें नेगेटिव और कॉमिक रोल के लिए जाना जाता है.