बॉक्स ऑफिस पर 15 मार्च 2024 को दो बॉलीवुड की फिल्में रिलीज हुईं, जो थी सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा और अदा शर्मा की बस्तर द नक्सल स्टोरी. इन फिल्मों की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब सुनने को मिली. लेकिन बॉक्स ऑफिस के मामले में दोनों ही फिल्में अपना रिकॉर्ड नहीं बना पाई. लेकिन इसी दिन रिलीज हुई हॉलीवुड की एक फिल्म ने जहां बॉक्स ऑफिस पर बस्तर को जहां पीछे छोड़ दिया तो वहीं कलेक्शन के मामले में योद्धा को टक्कर देती हुई नजर आई.
यह फिल्म है कुंग फू पांडा 4, जो 15 मार्च को योद्धा और बस्तर द नक्सल स्टोरी के साथ भारत में रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, हॉलीवुड फिल्म कुंग फू पांडा 4 ने पहले दिन भारत में दो करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि बस्तर का कलेक्शन 50 लाख ही देखने को मिला है. हालांकि योद्धा ने 4.25 करोड़ की कमाई करके कुंग फू पांडा 4 को पीछे छोड़ दिया.
गौरतलब है कि कुंग फू पांडा 4 का प्रीमियर 3 मार्च, 2024 को लॉस एंजिल्स के द ग्रोव में एएमसी 14 थिएटर में हुआ था. इसके बाद 8 मार्च को संयुक्त राज्य अमेरिका में रिलीज़ किया गया. फिल्म को क्रिटिक्स से ज्यादातर पॉजीटिव रिव्यू मिला. वहीं दुनिया भर में 108 मिलियन डॉलर की कमाई अब तक कुंग फू पांडा कर चुकी है, जिसके बाद यह 2024 की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
कुंग फू पांडा 4 एक अमेरिकी एनिमेटेड मार्शल आर्ट कॉमेडी एडवेंचर फिल्म है, जो ड्रीमवर्क्स द्वारा निर्मित और यूनिवर्सल पिक्चर्स द्वारा डिस्ट्रिब्यूट की गई है. यह कुंग फू पांडा फेंचाइजी की चौथी किस्त है, जिसे माइक मितशैल ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म का बजट 85 मिलियर डॉलर का है.