कुणाल खेमू ने लद्दाख में किए चांगला बाबा के दर्शन, वीडियो शेयर कर दिखाया खूबसूरत नजारा

कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ने हाल ही में एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है जिसमें वे चांगला बाबा के दर्शन करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने आभार जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कुणाल खेमुू ने किए बाबा के दर्शन शेयर किया वीडियो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कुणाल खेमू ने किए मंदिर के किए दर्शन
  • लद्दाख ट्रिप का शेयर किया वीडियो
  • ऊंची पहाड़ियों पर हैं बाबा का मंदिर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) अपनी अनोखी और दिलचस्प पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. बीते दिनों उनका छत पर चढ़कर डांस करना और बेटी इनाया की कंघी करना फैंस को काफी पसंद आया था. वहीं अब कुणाल का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो में एक्टर चांगला बाबा के दर्शन करने लद्दाख पहुंचे हैं. कुणाल खेमू (Kunal Khemu Video) ने दर्शन करते हुए इस खूबसूरत वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो पर फैंस के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.

मंदिर के किए दर्शन
कुणाल खेमू (Kunal Khemu) ही में लद्दाख ट्रिप पर निकले हैं. जहां की शानदार तस्वीरें और वीडियो वे लगातार अपने फैंस के साथ साझा करते आए हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने चांगला बाबा के दर्शन  किए हैं. खूबसूरत वीडियो के साथ ही उन्होंने वहां की एक तस्वीर भी साझा की है. वीडियो में देखा जा सकता है. कुणाल मंदिर के दर्शन करते हैं वीडियो में भजन और घंटियों की आवाज सुनाई दे रही है. इस पोस्ट के शेयर करने के साथ वे कुणाल ने लिखा, 'चांगला के दर्शन करना हमारी यात्रा का अंतिम पड़ाव था. हमने इस पूरी यात्रा को सुरक्षित रूप से पूरा किया जिसके लिए मैं आभार जताता हूं. मेरी यात्रा अनुभवों से भरी रही मुझे यहां शांति और अध्यात्म का अनुभव हुआ. मैं वास्तव में एक बार और यहां आना चाहूंगा.' बता दें कि यह जगह पहाड़ों के बीच है. 17 590 फुट की ऊचाई पर लद्दाख की इस पर्वतमाला पर पहुंचा जा सकता है. 

सैफ की बहन से की थी शादी
कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और सोहा अली खान की पहली मुलाकात साल 2009 में फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' की शूटिंग के दौरान हुई थी, लेकिन तब दोनों के बीच कुछ खास बातचीत नहीं होती थी. वहीं फिल्म '99' में साथ काम करने के बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. साल 2015 में कुणाल-सोहा शादी के बंधन में बंध गए. 2017 दोनों की बेटी हुई, जिसका नाम कपल ने इनाया रखा है.

Featured Video Of The Day
Bihar News: बिहार के Muzaffarpur में पानी में डूबने से पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
Topics mentioned in this article