बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) अकसर अपनी बेटी इनाया (Inaya Khemu) के साथ क्यूट फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में कुणाल (Kunal Khemu) और सोहा दोनों ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इनाया का क्यूट सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कुणाल अपनी बेटी का खिलौना 'माय लिटिल पोनी' ठीक कर रहे हैं और उनसे बात कर रहे हैं. वीडियो में पापा और बेटी जिस तरीके से आपस में बातचीत कर रहे हैं वह देखने लायक है. फैन्स इस वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं औऱ कुणाल की काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
इस वीडियो में कुणाल अपनी बेटी का खिलौना 'माय लिटिल पोनी' को ठीक करते हुए उनसे बेहद क्यूट तरीके से बात कर रहे हैं. इनाया अपने पापा को कहती है उना- लुना. इसके बाद कुणाल बेटी को कहते हैं कि तुम अपनी टॉय को ठीक से पकड़ो. तभी इनाया कहती है. मैं अब थक गई हूं. तो कुणाल बड़े ही प्यार से कहते हैं... मैं थक गया हूं. और इनाया खिलौना को छोड़ देती है तभी कुणाल कहते हैं थोड़ी देर पकड़ लो बस हो गया. इस वीडियो को सोहा अली खान ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- पिता ने आज अपना काम बेहद शानदार तरीके से किया.
बता दें कि अपने भाई तैमूर अली खान की तरह इनाया खेमू भी अपनी क्यूटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनकी फोटो हो या वीडियो, खूब वायरल होते हैं. कुछ दिनों पहले इनाया खेमू ने एक फैमिली ट्री बनाया था, जिसकी फोटो खुद करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की थी. इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "मेरी सुंदर सी भांजी."