शादी के 15 साल बाद सामने आई सोहा अली खान और कुणाल खेमू की शादी की ये फोटो, फैन्स हुए इंप्रेस

कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई पुरानी तस्वीरें शेयर कीं. कुणाल ने अपने सिग्नेचर देसी कॉमेडी स्टाइल में पोस्ट को कैप्शन दिया, “आज हमारी शादी का हैप्पी बर्थडे है. विद लव...सोहा का आदमी”.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोहा अली खान और कुणाल खेमू
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सोहा अली खान और कुणाल खेमू आज (25 जनवरी) अपनी शादी की नौवीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर अपने डेटिंग टाइम से लेकर शादी तक के समय की कई अनसीन फोटोज शेयर कीं. शादीशुदा जिंदगी और फिर एक बच्ची के मम्मी-पापा बनने तक का सफर उन्होंने कुछ तस्वीरों के साथ दिखाया जो उनके फैन्स को काफी पसंद आई. 

सोहा और कुणाल ने एक-दूसरे को बधाई दी

सोहा ने गुरुवार (25 जनवरी) को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 10 फोटोज शेयर कीं. पहली तस्वीर 2015 में उनकी शादी से है जहां दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. दूसरे में वे सफेद कैजुअल कपड़ों में एक बार फिर जुड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुणाल ने 2017 की एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनका बेबीबंप नजर आ रहा है.

दूसरी तरफ कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई पुरानी तस्वीरें शेयर कीं. कुणाल ने अपने सिग्नेचर देसी कॉमेडी स्टाइल में पोस्ट को कैप्शन दिया, “आज हमारी शादी का हैप्पी बर्थडे है. विद लव...सोहा का आदमी”. सोहा की भाभी और एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कपल की एक फोटो शेयर की और उनके "फेवरेट" को उनकी एनिवर्सरी की विशेज दीं. उन्हें बधाई देने वालों में शिखा तलसानिया, सुमीत व्यास, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, कृतिका कामरा, मारिया गोरेटी और सोहा की बहन सबा अली खान शामिल हैं.

इस जोड़े ने 2015 में शादी की और 2017 में अपनी बेटी इनाया का स्वागत किया

वर्कफ्रंट पर बात करें तो कुणाल जल्द ही दोस्त कॉमेडी 'मडगांव एक्सप्रेस' के साथ अपने डायरेक्शन की शुरुआत करेंगे. ये फिल्म फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले आ रही है और 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सोहा को आखिरी बार पिछले साल तनुजा चंद्रा के प्राइम वीडियो इंडिया क्राइम थ्रिलर शो 'हश हश' में देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast से जुड़े इन 7 सवालों के जवाब का जिम्मेदार कौन?