टीवी की कुमकुम ने श्रीदेवी के गाने पर किया डांस, लहंगा पहन दिए ऐसे एक्सप्रेशंस फैंस ने कहा- हमारी चांदनी आप ही हैं

जूही परमार उर्फ कुमकुम ने बॉलीवुड की 'चांदनी' और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के गाने पर उनकी ही तरह खूबसूरत डांस कर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टीवी की कुमकुम ने श्रीदेवी के गाने पर किया जबरदस्त डांस
नई दिल्ली:

टीवी की 'कुमकुम' फेम एक्ट्रेस जूही परमार फिलहाल छोटे पर्दे से दूर हैं. जूही को पिछली बार साल 2021 में टीवी शो 'हमारी वाली गुड न्यूज' में देखा गया था. जूही भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. जूही परमार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी नई-नई रील पोस्ट शेयर कर फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं. इस कड़ी में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की 'चांदनी' और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के गाने पर उनकी ही तरह खूबसूरत डांस कर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में जूही परमार खूबसूरत लहंगा पहन श्रीदेवी की तरह नाचती दिख रही हैं.

श्रीदेवी के गाने पर 'कुमकुम' का डांस

जूही परमार अपने इंस्टाग्राम वीडियो में श्रीदेवी और अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'लम्हें' के हिट सॉन्ग 'चूड़ियां खनक गईं' पर नाच रही हैं. जूही ने क्रीम और डार्क पिंक रंग के कंट्रास्ट का लहंगा पहना हुआ है और हाथों में मैचिंग की चूड़ियां डाली हुई हैं. जूही इस गाने पर श्रीदेवी की तरह एक्सप्रेशन देने की कोशिश भी कर रही हैं. अपने डांस वीडियो में जूही ने अपनी परफॉर्मेंस में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जूही के इस वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. कई फैंस ने तो कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट इमोजी ही शेयर किए हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी फैंस हैं, जिन्होंने कमेंट बॉक्स में 'कुमकुम' लिखकर पोस्ट किया है.
 

Advertisement

'कुमकुम' को देख खुश हुए फैंस

जूही परमार के इस वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, 'आए हाय मेरी चांदनी'. दूसरा फैन लिखता है, 'ब्यूटीफुल, स्टनिंग और गॉर्जियस'. तीसरे फैन ने लिखा है, 'मेरी फेवरेट एक्ट्रेस'. चौथा फैन लिखता है, 'मैम प्लीज कोई सीरियल करो ना'. वहीं जूही के इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी की बाढ़ आ गई है और कईयों ने लिखा है कि वो एक्ट्रेस को टीवी पर मिस कर रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pallavi Patel On Maha Kumbh: Maha Kumbh को लेकर खूब गरजीं सपा विधायक | Yogi Adityanath | UP News