अब कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा पर किया कमेंट, बोले- रामायण सिखाएं कहीं ऐसा ना हो आपकी श्रीलक्ष्मी कोई और ले जाए

कुछ दिन पहले मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाए थे और कुमार विश्वास ने ऐसा कमेंट किया कि कांग्रेस नेता ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोनाक्षी पर कमेंट कर फंसे कुमार विश्वास
नई दिल्ली:

'शक्तिमान' फेम एक्टर मुकेश खन्ना के बाद पॉपुलर कवि कुमार विश्वास ने दिग्गज बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा पर अपनी इन डायरेक्ट कमेंट किया. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कविता समारोह में बोलते हुए विश्वास ने कहा, "अपने बच्चों को रामायण के बारे में सिखाएं. अन्यथा ऐसा हो सकता है कि आपके घर का नाम 'रामायण' हो लेकिन आपके घर की 'लक्ष्मी' कोई और ले जाए." इस कार्यक्रम से विश्वास के इस कमेंट का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसकी नेटिजन्स और दूसरे लोगों ने कड़ी आलोचना की है. कवि का कमेंट सिन्हा के परिवार पर एक व्यंग्य की तरह लग रहा था. क्योंकि शत्रुघ्न के मुंबई स्थित घर का नाम 'रामायण' है और उनकी बेटी अभिनेता सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की है.

विश्वास के बयानों से पता चलता है कि वह सोनाक्षी की इंटर रिलीजन शादी की तरफ इशारा कर रहे थे. इस बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने आम आदमी पार्टी के पूर्व सदस्य विश्वास के इस कमेंट की आलोचना की. उन्होंने पूछा कि क्या वह किसी और की बेटी पर इस तरह की "अश्लील टिप्पणी करेंगे और वाहवाही बटोरेंगे" अगर उनके घर में भी बेटी है.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "ऐसा करके आप पहले ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आप किस हद तक गिर गए हैं." कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि विश्वास का कमेंट ना केवल "घटिया" है बल्कि महिलाओं के बारे में उनकी असली सोच को भी उजागर करता है.

"आपके शब्द 'नहीं तो कोई और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को ले जाएगा'. क्या लड़की कोई ऐसी चीज है जिसे कोई कहीं ले जा सकता है? आप जैसे लोग कब तक एक महिला को पहले उसके पिता की संपत्ति और फिर उसके पति की संपत्ति मानते रहेंगे?" उन्होंने पूछा.

कांग्रेस नेता ने कहा कि ना तो शत्रुघ्न सिन्हा और ना ही सोनाक्षी को उनके "प्रमाणपत्र" की जरूरत है. उन्होंने मांग की कि विश्वास को अपनी "गलती" का एहसास हो और वह शत्रुघ्न और सोनाक्षी सिन्हा दोनों से माफी मांगें. सोशल मीडिया पर कई नेटिजन्स ने भी विश्वास की आलोचना की खास तौर पर एक्स पर. कुछ ने कहा कि उनके कमेंट्स से उनकी असली सोच का पता चलता है जबकि कुछ लोगों ने यह भी पूछा कि उन्हें किसी और की शादी की इतनी चिंता क्यों है.

Advertisement

हाल ही में एक्टर मुकेश खन्ना को सोनाक्षी और उनके पिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस पर उनके कमेंट के लिए झाड़ लगाई थी. खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा पर सोनाक्षी को रामायण के बारे में ना सिखाने का आरोप लगाया था, जिससे कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 11, 2019 की घटना फिर से सामने आ गई, जब सोनाक्षी हिंदू पौराणिक महाकाव्य के बारे में एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Upward Facing Dog Pose: ऊर्ध्वमुखश्वानासन करने का तरीका, फायदा और सावधानियां | Yoga | Fit India