कुलभूषण खरबंदा की बेटी की खूबसूरती के दीवाने हुए लोग, सादगी पर हार बैठे दिल, बोले- शाकाल की बेटी इतनी ग्लैमरस

कुलभूषण खरबंदा ने 1980 में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की फिल्म शान से अपना करियर शुरू किया. दिग्गज कलाकारों के बीच भी शाकाल के रूप में ऐसी पहचान बनाई कि आज भी लोग उन्हें याद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुलभूषण खरबंदा उर्फ शान के शाकाल की बेटी की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

मिर्जापुर के बाऊजी तो याद ही होंगे आपको, जिनका असल नाम है कुलभूषण खरबंदा. कुलभूषण खरबंदा ने बॉलीवुड में कई यादगार रोल निभाए हैं. वो एक खूंखार विलेन के रूप में पहचाने गए तो कैरेक्टर आर्टिस्ट भी काफी शानदार ही रहे. 1980 में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की फिल्म शान से उन्होंने अपना करियर शुरू किया. दिग्गज कलाकारों के बीच भी शाकाल के रूप में ऐसी पहचान बनाई कि आज भी लोग उन्हें याद करते हैं. इसके बाद तो उन्होंने ऐसे ऐसे रोल अदा किए कि बस उन्हें टक्कर दे पाना ही आसान नहीं रहा.

फिल्म वीराना, बंजारन, फायर, बॉर्डर, अर्थ और वारिस जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग कमाल की रही. लेकिन उनके बाद उनके परिवार के किसी सदस्य ने एक्टिंग के प्रोफेशन को नहीं चुना. बहुत कम लोग ये जानते हैं कि कुलभूषण खरबंदा की एक बेटी भी है जो काफी टैलेंटेड है.

खूबसूरत है इकलौती बिटिया

कुलभूषण खरबंदा ने वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को कभी लोगों के सामने नहीं आने दिया. लेकिन जो जानते हैं वो बताते हैं कि कुलभूषण खरबंदा की पत्नी शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी पत्नी का नाम है महेश्वरी देवी खरबंदा. महेश्वरी देवी के पिता राजस्थान के प्रतापगढ़ के महाराजा राम सिंह हैं. कुलभूषण खरबंदा से शादी रचाने से पहले ही माहेश्वरी देवी की शादी कोटा के महाराज से हो गई थी. ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला और उसके बाद महेश्वरी देवी की शादी कुलभूषण खरबंदा से हो गई. दोनों की एक इकलौती लाडली बिटिया है जिसका नाम है श्रुति खरबंदा. जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

इस काम से बनाई पहचान

श्रुति खरबंदा ने अपने पिता की तरह एक्टिंग को अपना प्रोफेशन नहीं चुना. बल्कि उन्होंने पहचान बनाई दूसरी क्रिएटिव फील्ड में. श्रुति खरबंदा पेशे से एक जुलरी डिजाइनर हैं और इस काम में वो बेहद क्रिएटिव भी मानी जाती हैं. कुछ ही साल पहले श्रुति खरबंदा ने अपने बॉयफ्रेंड रोहित नवल से शादी रचाई है. दोनों की शादी एक शाही इवेंट था जो राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में ही हुआ. प्रियंका निक ने भी इसी पैलेस में शादी रचाई थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic