साउथ की फिल्म फिर कर गई बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार, 8 करोड़ के बजट में कमाए 22 करोड़, मुश्किलों भरी जिंदगी की हंसी से भरपूर कहानी

तमिल फिल्मों की बात ही कुछ अलग है. साउथ के मेकर्स हर बार कुछ ऐसी कहानी लेकर आते हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं. इस साल ही फिल्म कुदुम्बस्थान रिलीज हुई थी जो छा गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kudumbasthan: कुटुम्बस्तान ने बॉक्स ऑफिस पर की धमाकेदार कमाई
नई दिल्ली:

साउथ की फिल्में बॉलीवुड की फिल्मों से ज्यादा लोगों को पसंद आने लगी हैं. इन फिल्मों की कहानी ओरिजिनल और एक खास सिंप्लिसिटी लिए होती हैं जिससे आम इंसान कनेक्ट कर जाता है और बहुत पसंद करते हैं. इसी साल तमिल में एक फिल्म आई थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने अपने बजट से डबल की कमाई की थी. जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसका नाम कुटुम्बस्तान है. ये फिल्म रिलीज होते ही हर जगह छा गई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

कुटुम्बस्तान एक तमिल फिल्म है जो 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म 8 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 22 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. ये कॉमेडी फिल्म है जिसे राजेश्वर कालीसामी ने डायरेक्ट किया है.

कुटुम्बस्तान की बात करें तो इसमें के. मणिकंदन और साने मेघना अहम किरदारों में हैं. ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म लोअर मिड्ल क्लास के व्यक्ति की कहानी है. फिल्म में लोअर मिड्ल क्लास के शख्स की कहानी दिखाई है जो अपनी नौकरी खोने के बाद बढ़ते कर्ज और पारिवारिक तनाव का सामना करता है. प्रेग्नेंट पत्नी और असंतुष्ट ससुराल वालों के साथ, उसे अपने जीवन को फिर से बनाने की कोशिश करते हुए फाइनेंशियल स्ट्रगल और पर्सनल स्ट्रगल को दूर करना होगा.

आईएमडीबी से इस फिल्म को 8.1 रेटिंग मिली है. कुटुम्बस्तान को लेकर बताया जा रहा है कि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
PM Modi On Artificial Intelligence: प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में किस तरह से समझाई AI की अहमियत?