Kuberaa Box Office Collection: साउथ के इस स्टार ने सीनियर एक्टर आमिर खान को छोड़ा पीछे, पहले दिन कमाए इतने करोड़

Kuberaa Box Office Collection: CBFC ने फिल्म से 19 सीन को काटने के बाद UA सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी दे दी. इसने फिल्म को 13 मिनट और 41 सेकंड छोटा कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kuberaa Box Office Collection Day 1
नई दिल्ली:

Kuberaa box office collection day 1: धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म साल की मचअवेटेड रिलीज में से एक थी. Sacnilk.com पर लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कुबेर ने ₹13 करोड़ की ओपनिंग की है. रिलीज के बाद फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले जिसमें धनुष की काफी तारीफ की गई. रिपोर्ट बताती है कि शेखर कम्मुला की कुबेरा ने शुरुआती अनुमानों के मुताबिक ₹13 करोड़ का कलेक्शन की है. कुबेर का ओपनिंग डे कलेक्शन धनुष की पिछली थिएट्रिकल रिलीज रायन से कम है, जिसने ₹15.7 करोड़ का कलेक्शन किया था.

कुबेर ने शुक्रवार को तेलुगु में 57.36% की कुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की. सुबह के शो के लिए ऑक्यूपेंसी 38.94% थी, और दोपहर के शो के लिए यह 54.58% थी. शाम के शो के लिए यह नंबर बढ़कर 57.04% हो गया. पॉजिटिव रिव्यू के साथ उम्मीद है कि कुबेरा वीकएंड में भी अपनी स्पीड बनाए रखेगी. हिंदी बाजार में इसे सीतारे जमीन पर से कुछ कॉम्पिटीशन का सामना करना पड़ रहा है. कुबेरा को प्रोड्यूस एमिगोस क्रिएशंस के सुनील नारंग और पुष्कर राममोहन राव ने किया है. शेखर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जिम सर्भ भी हैं.

कुबेरा को लेकर एक्साइटेड फैन्स

शुक्रवार (20 जून) को धनुष और उनके बेटे लिंगा ने चेन्नई के रोहिणी सिल्वर स्क्रीन पर पहले दिन, पहले शो में फिल्म देखी. फिल्म को मिली गर्मजोशी और एनर्जेटिक रिस्पॉन्स से एक्टर भावुक हो गए. एक वीडियो में वह इमोशन्स से अभिभूत दिखाई दिए, क्योंकि फैन्स उनके लिए चिल्ला रहे थे. उनकी एक झलक पाने के लिए दीवारों पर चढ़ रहे थे और उनसे हाथ मिला रहे थे. उनकी सुरक्षा को भीड़ को कंट्रोल करने और लोगों से नीचे उतरने के लिए कहते हुए देखा गया.

अखिल भारतीय रिलीज को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म से 19 सीन को काटने के बाद UA सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी दे दी. इसने फिल्म को 13 मिनट और 41 सेकंड छोटा कर दिया.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने फिर लगाया EC पर आरोप, Lok Sabha में जीते, विधानसभा में हार गए, मुझे 2014 से ही...