मदर्स डे पर कुब्रा सैत का मां संग मेकअप सेशन हुआ वायरल, वीडियो में दिखा ऐसा प्यार, फैंस बोले- Awww…So Cute

कुब्रा सैत ने मदर्स डे 2025 को अपनी मां के साथ बेहद खास, रचनात्मक और खुशी भरे अंदाज़ में मनाया. मुंबई में मौजूद अपनी मां के साथ उन्होंने यह दिन सेलिब्रेट किया और एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मां के साथ कुब्रा सैत का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

कुब्रा सैत ने मदर्स डे 2025 को अपनी मां के साथ बेहद खास, रचनात्मक और खुशी भरे अंदाज़ में मनाया. मुंबई में मौजूद अपनी मां के साथ उन्होंने यह दिन सेलिब्रेट किया और एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसने मां-बेटी के खूबसूरत रिश्ते की झलक दिखा दी. वीडियो की शुरुआत एक दिलचस्प खुलासे से होती है. कुब्रा की मां बताती हैं कि उनका असली नाम जन्म के समय सफूरा रखा गया था. इसके बाद शुरू होता है एक मज़ेदार और प्यारा मेकअप सेशन.

पहले कुब्रा अपनी मां का मेकअप करती हैं और प्यार से उन्हें “beautiful” कहती हैं. फिर रोल बदलते हैं और मां ब्रश उठाकर कुब्रा की आइब्रो शेप करती हैं और ब्लश लगाती हैं. इस पूरे पल में दोनों की हंसी और मस्ती देखते ही बनती है.

कुब्रा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा: “यह मदर्स डे कुछ अलग है, क्योंकि मम्मा मुंबई में है!!!और हां!!! हमने कुछ क्रिएटिव मजेदार, एक्साइटिंग किया और मैंने क्या फन मेंशन किया? लव यू मम्मा @yasusait ; थैंक यू (काफी समय से यह बोला नहीं था).” इस पोस्ट पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया. कमेंट्स में अडोरेबल, प्योर लव और जैसे शब्दों की भरमार थी. एक फॉलोअर ने लिखा, 'Awww! So cute', तो वहीं किसी ने कहा, 'बहुत ब्लेस्ड हैं आप. लव यू बोथ'.

आपको बता दें कि इस साल मदर्स डे 11 मई को मनाया जा रहा है, जो हर साल मई के दूसरे रविवार को मां के प्यार और ताकत को समर्पित होता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो कुब्रा के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. वह सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएंगी. 

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Stray Dogs: आवारा कुत्तों पर SC ने बदला फैसला, जानिए क्या है पूरा आदेश?