दुनिया में बस यही आदमी कर सकता है जैकी श्रॉफ की नकल, किसी और ने की तो जाना होगा जेल

इस दुनिया में केवल एक ही आर्टिस्ट है जिसे जैकी श्रॉफ की मिमिक्री करने का हक मिला है. क्या आप जानते हैं नाम ?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिर्फ एक आर्टिस्ट कर सकता है जग्गू दादा की मिमिक्री
नई दिल्ली:

यहां दी गई हेडलाइन पढ़कर आपको लग रहा होगा कि मिमिक्री करने में क्या है? लेकिन ये अब मजाक की बात नहीं इस चक्कर में आर्टिस्ट को जेल तक जाना पड़ सकता है. जी हां अगर स्टार अपने किसी पेट डायलॉग या स्टाइल  को लेकर पेटेंट करवा दे तो मिमिक्री आर्टिस्ट को उसकी नकल करना मुश्किल में डाल सकता है. तभी तो हमने कहा कि आज दुनिया में सिर्फ एक ही स्टार है जो जैकी श्रॉफ की मिमिक्री कर सकता है. आप सोच रहे होंगे कि ये कौन हैं जिन्हें जग्गू दादा की मिमिक्री का एक्सक्लूसिव राइट मिला है. थोड़ी तसल्ली रखिए क्योंकि एक बार जो हमने नाम बताया तो आप भी कहेंगे राइट चॉइस यही है. 

कौन है वो जिसे मिला जैकी श्रॉफ की मिमिक्री करने का हक ?

ये मिमिक्री आर्टिस्ट अपने आप में बड़ा नाम है. इसे आपने कई शो में स्टैंडअप करते और कपिल के शो पर लड़की बनते देखा होगा. मासूमियत भरे चेहरे पर शरारती स्माइल के साथ ये कई बार ऐसा कमाल कर जाते हैं कि देखने वाले के पेट में हंसते हंसते बल पड़ जाएं. एक और हिंट कि ये गोविंदा के भांजे हैं. अब तो समझ गए होंगे कि हम बात कर रहे हैं कृष्णा अभिषेक की. कृष्णा धरम जी की एक्टिंग तो शानदार करते ही हैं लेकिन जग्गू दादा के साथ उनकी पर्सनैलिटी पूरी फिट बैठती है. लुक, एक्सप्रेश और वॉक हर मामले में कृष्णा ऐसा कमाल करते हैं कि खुद जग्गू दादा भी देखकर देखते ही रह जाएं.

जब जग्गू दादा ने लिया लीगल एक्शन

जब जैकी श्रॉफ ने अपनी पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की सुरक्षा के तौर पर कानूनी एक्शन लिया तो उनके फैन्स काफी निराश हुए. क्योंकि सभी जानते थे कि अब कृष्णा जैकी श्रॉफ बनकर स्क्रीन पर नहीं आ पाएंगे. लेकिन हाल में एक बातचीत के दौरान कृष्णा ने बताया कि वही एक अकेले शख्स हैं जिन्हें जैकी दादा की मिमिक्री करने की इजाजत है. ईटाइम्स के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत में कृष्णा ने बताया कि वही अकेले हैं जिन्हें जैकी श्रॉफ की मिमिक्री करने की इजाजत दी गई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये जानकारी खुद जैकी श्रॉफ ने कॉल कर कृष्णा को दी थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Kite Festival 2025: अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 का जश्न | NDTV India