स्विमसूट पहनकर पूल में मस्ती करती दिखीं 'कितनी मोहब्बत है' की 'आरोही', VIDEO देख दोस्त सोहा अली खान ने पूछ लिया ये सवाल  

एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने ब्लैक स्विमसूट पहने गरमी में एक स्वीमिंग वीडियो शेयर किया है, जिस पर उनकी बेस्टफ्रैंड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने कमेंट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कृतिका कामरा ने शेयर की स्विमिंग वीडियो, दोस्त सोहा अली खान ने किया ये कमेंट
नई दिल्ली:

कितनी मोहब्बत है सीरियल की आरोही के किरदार से लेकर वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकी एक्ट्रेस कृतिका कामरा इन दिनों छुट्टियां मना रही है. वहीं फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर नए-नए अपडेट भी शेयर कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना एक स्वीमिंग वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वह गर्मी में पूल में मस्ती करती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो पर फैंस और सेलेब्स जमकर कमेंट करते दिख रहे हैं. हालांकि कृतिका कामरा की दोस्त और एक्ट्रेस सोहा अली खान के एक सवाल ने पूरी लाइमलाइट चुरा ली. 

एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने कुछ घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गर्मी से छुटकारा पाने के लिए ब्लैक स्विमसूट में पूल में स्वीमिंग करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं कैप्शन में गर्मी का जिक्र करते हुए लिखा, 35 डिग्री लेकिन जी रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते ही एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड सोहा अली खान ने पहला कमेंट करते ही पूछा,  कहां? बस फिर क्या था फैंस ने भी मस्ती भरे जवाब एक्ट्रेस के कमेंट पर रिप्लाय करना शुरु कर दिया.

Advertisement

बता दें, कितनी मोहब्बत है के अलावा एक्ट्रेस कृतिका कामरा कुछ तो लोग कहेंगे, भीड़, हश हश, प्रेम या पहेली जैसे प्रॉजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं. 

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में किए अपने स्ट्रगल को किया याद, कहा- 'यह मुश्किल था"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Womb Transplant UK: कोख किसी और की, बच्चा किसी और का, Britain में करिश्मा | Womb Transplantations