केक के लिए तरसता रह गया बच्चा, वरुण धवन ने नहीं खिलाया केक- देखें Video

कृति सेनन (Kriti Sanon) ने एक बड़ा ही मजेदार पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें  बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) केक काटते देखे जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कृति सेनन (Kriti Sanon) ने शेयर किया यह वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) आये दिन अपनी पोस्ट से चर्चा में बनी रहती हैं. कभी फोटो शेयर कर तो कभी वीडियो शेयर कर वे अक्सर लोगों का ध्यान खींचती हैं. इसी बीच कृति सेनन (Kriti Sanon Video) का एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल, कृति (Kriti Sanon) ने जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, उसमें बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) देखे जा सकते हैं. वे इस वीडियो में मास्क पहनकर केक काट रहे हैं. वहीं, वरुण के साथ एक शख्स और खड़ा है, जिसके हाथ में छोटी सी बच्ची है. वीडियो में आप देखेंगे की वरुण केक काटकर आदमी को खिला देते हैं, जबकि छोटी बच्ची मुंह खोले केक को देखती रह जाती है.

इस वीडियो को कृति (Kriti Sanon) ने अपने इंस्टागम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, “इससे शायद आपका दिन बन जाए. हम सभी कभी न कभी उस बच्ची की जगह रह चुके हैं..नहीं रहे क्या?”. साथ ही उन्होंने वरुण धवन को टैग करके लिखा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने बच्ची के साथ ऐसा किया. सोशल मीडिया पर कृति के इस मजेदार पोस्ट को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और वे भी इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए कमेंट्स कर रहे हैं. कृति के इस वीडियो को 7 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो इन दिनों वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में कृति (Kriti Sanon) का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था, जिसमें फैन्स और वरुण धवन अरुणाचल में उनका स्वागत करते दिखे थे. भेड़िया के अलावा कृति ‘आदिपुरुष' में भी दिखाई देने वाली हैं.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article