कृति सेनन ने साड़ी-ब्लाउज पहन कर किया अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन, स्टाइल ने जीता फैंस का दिल 

कृति सेनन में साड़ी में अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है. इस मल्टी कलर साड़ी के साथ उन्होंने ब्लैक चुड़ी और नेल पॉलिस के साथ अपने लुक को कंप्लीट है. कृति ने काफी कलरफुल साड़ी पहनी हुई है जो उनके कॉम्प्लेक्शन और फिगर को काफी सूट कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कृति सेनन ने साड़ी-ब्लाउज पहन कर किया अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन
नई दिल्ली:

वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की आने वाली फिल्म भेड़िया का दूसरा ट्रैक रिलीज हो गया है. गाने का टाइटल है, "अपना बना ले." इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है. यह एक खूबसूरत रोमांटिक गाना है. इसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. इस रोमांटिक ट्रैक को बेहद पसंद किया जा रहा है. इसी बीच कृति ने साड़ी में अपनी तस्वीरें पोस्ट की है और इसे कैप्शन दिया है, ठुमकेश्वरी साड़ी की होड़. फोटो में वह बेहद प्यारी दिख रही हैं. 

साड़ी के साथ वह न्यूड मेकअप में नजर आ रही हैं. इस मल्टी कलर साड़ी के साथ उन्होंने ब्लैक चुड़ी और नेल पॉलिस के साथ अपने लुक को कंप्लीट है. कृति ने काफी कलरफुल साड़ी पहनी हुई है जो उनके कॉम्प्लेक्शन और फिगर को काफी सूट कर रही है. कृति ने अपने बालों को एक पोनी टेल में बांधा हुआ है. फोटो में साड़ी के अलावा उनका ब्लाउज लोगों का खासा पसंद आ रहा है. कृति इतनी स्टाइलिश लग रही हैं कि उनसे फैंस की निगाहें नहीं हट रही हैं. फिल्म अमर कौशिक द्वारा निर्देशित है.

यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है और इसे स्त्री का स्पिन-ऑफ कहा जाता है, जिसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मुख्य लीड रोल में हैं. 
 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास