VIDEO: फ्रेंड की शादी में कृति सेनन ने पंजाबी गाने पर जमकर लगाए ठुमके, फैन्स ने कहा- दोस्त हो तो ऐसी

वीडियो में कृति अपनी बहन नुपुर सेनन के साथ दोस्त की शादी में जमकर डांस करती दिख रही हैं. उनके चेहरे पर स्माइल है, जो साफ बता रही है कि वह कितनी खुश हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कृति सेनन ने दोस्त की शादी में जमकर लगाए ठुमके
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारों के सिर से शादियों का खुमार उतरता नजर नहीं आ रहा. पिछले कुछ महीनों में कई सितारों ने शादी कर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की तो वहीं कुछ स्टार्स अपने दोस्तों की शादी में एन्जॉय करते नजर आए. हाल में एक्ट्रेस कृति सेनन को अपनी एक फ्रेंड की शादी में जमकर ठुमके लगाते हुए देखा गया. कृति के साथ उनकी बहन नुपूर भी इस शादी में मौजूद थीं, दोनों बहनों ने मिलकर महफिल में चार चांद लगा दिए, इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में कृति अपनी बहन नुपुर सेनन के साथ दोस्त की शादी में जमकर डांस करती दिख रही हैं. उनके चेहरे पर स्माइल है, जो साफ बता रही है कि वह कितनी खुश हैं. कृति ने पीच कलर का शरारा सूट पहना है. कृति ने इस लुक को बैंगल्स, रिंग, मैचिंग नेकलेस के साथ बिल्कुल ट्रेडिशनल रखा. बालों में पोनीटेल बांधे और मांग टीके के साथ उन्होंने लुक को कंप्लीट किया. वहीं नुपूर ग्रीन कलर के ट्रेडिशनल वियर में नजर आईं. इस दौरान दुल्हन के साथ पंजाबी गानों पर कृति और नुपूर को जमकर डांस और धमाल करते देखा गया.
 

Advertisement

 

बता दें कि हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में आठ साल पूरे होने पर कृति सेनन ने अपने फिटनेस एप 'द ट्राइब' को लॉन्च करने का एलान किया, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने इसकी घोषणा की. वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द कृति सेनन को फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म में देखा जाएगा. इसके अलावा कृति फिल्म आदि पुरुष, भेड़िया और शहजादा में भी नजर आने वाली हैं. 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप