कृति सेनन ने प्रभास को डेट करने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- न यह प्यार, न ही पीआर

Prabhas-Kriti Sanon: कृति सेनन और प्रभास को लेकर लगातार खबरें आ रही थीं कि वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने सबको सच बता दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Prabhas-Kriti Sanon: कृति सेनन ने प्रभास के साथ डेटिंग पर दिया जवाब
नई दिल्ली:

पिछले कुछ समय से कृति सेनन आदिपुरुष के अपने को-स्टार प्रभास की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. वजह, सोशल मीडिया से लेकर सुर्खियों तक में दोनों के एक दूसरे को डेट करने के कयास लगाए जा रहे हैं. दोनों की डेटिंग की खबरों को लेकर उस समय माहौल और भी गर्मा गया जब वरुण धवन ने भेड़िया के प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा इशारा किया कि सबको लगा कृति सेनन प्रभास को डेट कर रही हैं. लेकिन अब कृति सेनन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया है. 

कृति सेनन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रभास के साथ अफेयर की खबरों पर विराम लगाते हुए लिखा है, 'ना तो यह प्यार है, और ना ही पीआर. हमारा भेड़िया रियलिटी शो पर कुछ ज्यादा ही वाइल्ड हो गया था. उनके मजाक के बाद कुछ लोगों ने अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया था. इससे पहले की कुछ पोर्टल मेरी शादी की तारीख बता दें आपकी गलतफहमी दूर किए देती हूं. यह सारी अफवाहें निराधार हैं.' इस तह कृति सेनन ने इन सारी खबरों पर विराम लगा दिया है. 

वरुण धवन और कृति सेनन भेड़िया को प्रमोट करने के लिए झलक दिखला जा के सेट पर पहुंचे थे. उस समय करण जौहर ने वरुण धवन से बॉलीवुड की सिंगल वूमन के बारे में पूछा था. उस लिस्ट में वरुण ने कृति का नाम नहीं लिया था. जब इस बारे में करण ने पूछा तो वरुण धवन ने कहा, 'कृति का नाम इसलिए नहीं था क्योंकि कृति का नाम किसी के दिल में है. एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका पादुकोण के साथ.'

बस फिर क्या था, सब वरुण धवन का इशारा समझ गए. यह इशारा प्रभास की तरफ था. बस इसके बात कयास लगाए जाने लगे. हाल ही में कृति सेनन वरुण धवन के साथ भेड़िया में नजर आई थीं. उनकी आने वाली फिल्म प्रभास के साथ आदिपुरुष है.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News