Saif Ali Khan और Prabhas की 'आदिपुरुष' में नजर आएंगी Kriti Sanon, सीता का निभाएंगी किरदार

प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की 'आदिपुरुष (Adipurush)' में कृति सेनन (Kriti Sanon) की एंट्री हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
प्रभास और सैफ अली खान की 'आदिपुरुष (Adipurush)' में कृति सेनन (Kriti Sanon)
नई दिल्ली:

प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की 'आदिपुरुष (Adipurush)' में कृति सेनन (Kriti Sanon) की एंट्री हो गई है. 'आदिपुरुष' में प्रभास राम के रोल में हैं तो वहीं सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में कृति सेनन सीता का किरदार निभाने जा रही हैं. कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि वह प्रभास और सैफ की फिल्म 'आदिपुरुष' का हिस्सा बन गई हैं. फिल्म में लक्ष्मण के किरदार में 'सनी सिंह' नजर आएंगे. इस तरह फिल्म की लीड स्टारकास्ट का चयन हो गया है. 

कृति सेनन (Kriti Sanon) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फोटो शेयर कर जानकारी दी है, 'नए सफर की शुरुआत...आदिपुरुष. यह कुछ खास है...इस जादुई दुनिया का हिस्सा बनकर गर्व, सम्मानित होने के साथ ही मेरा उत्साह सातवें आसमान पर है.' इस फोटो में कृति सेनन के साथ प्रभास और सनी सिंह भी नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की 'आदिपुरुष (Adipurush)' तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में रिलीज होगी. यह पहला मौका जब सैफ अली खान और प्रभास एक साथ सिल्वरस्क्रीन पर नजर आएंगे.  'आदिपुरुष (Adipurush)' के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) हैं जिन्होंने अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' को डायरेक्ट किया था. 'आदिपुरुष' थ्री डी में होगी और प्रभास का अंदाज देखने के लिए उनके फैन्स बेकरार हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Farmer Protest: Jagdeep Dhankar ने किसानों के मसले पर कृषि मंत्री से पूछे ये सवाल
Topics mentioned in this article