Krishna Shroff ने बर्थडे पर शेयर की फोटो, बोलीं- 28 मुझ पर खूब जमता है...तो दिशा पटानी ने यूं किया कमेंट

कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) आज 28 साल की हो गई है. बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ और फिल्म प्रोड्यूसर आयशा की बेटी ने खास अंदाज में अपना बर्थडे किया सेलिब्रेट.दिशा पटानी (Disha Patani) का आया कमेंट.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने बर्थडे पर शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) 28 साल की हो गई है. बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ और फिल्म प्रोड्यूसर आयशा की बेटीॉ कृष्णा श्रॉफ अपने भाई की ही तरह फिटनेस की दीवानी हैं और अकसर अपने अंदाज के लिए सुर्खियों में भी रहती हैं. कृष्णा श्रॉफ ने अपने जन्मदिन पर फैन्स के लिए एख बहुत ही शानदार फोटो शेयर की है. कृष्णा श्रॉफ ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, '28 मुझ पर जमता है. #birthdaysuit' कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff Bikini Pics) 28 साल की हो गई हैं. कृष्णा श्रॉफ ने लाल रंग की बिकिनी पहन रखी है और शीशे के आगे खड़े होकर फोटो खींच रही हैं. यही नहीं, उनकी इस फोटो पर दिशा पटानी और एली अवराम ने भी कमेंट किए हैं. दिशा पटानी (Disha Patani) ने लिखा है, 'बॉडी' तो एली अवराम ने कहा है कि 'हैप्पी बर्थडे...'

कृष्णा श्रॉफ को उनके जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं मिल रही है.उनकी मां आयशा ने बेटी कृष्णा की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा: "मेरी खूबसूरत बेटी को जन्मदिन की शुभकामनाएं ... हर तरह से सुंदर ... मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं."

Advertisement
Advertisement

टाइगर श्राफ ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा जन्मदिन मुबारक हो भाई.हमेशा स्वस्थ और खुश रहो. आप केवल इस बात की टेंशन करो कि आपकी अगली छुट्टी कहां हो.

Advertisement

कृष्णा श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहते है.  टाइगर ने 2014 की एक्शन कॉमेडी हीरोपंती से बॉलीवुड में शुरुआत की और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. जैसे बागी, ए फ्लाइंग जट्ट, द स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और वार. वहीं कृष्णा श्राफ के पास MMA ट्रेनिंग सेंटर है जिसका नाम MMA मैट्रिक्स है, जिसे उन्होंने नवंबर 2018 में लॉन्च किया था .

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्‍का-मुक्‍की से लेकर Rahul Gandhi पर FIR तक, आखिर संसद के बवाल में क्या-क्या हुआ?
Topics mentioned in this article