जहां मेरे होने ना होने से फर्क नहीं पड़ता मैं वहां नहीं जाता, VIRAL हुआ KK का वीडियो

NDTV को दिया इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की केके ने तकरीबन 500 से ज्यादा गाने गाए हैं और 100 अन्य भाषाओं में गाने गाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

केके (कृष्णकुमार कुन्नथ) भले ही इस दुनिया में ना हों, लेकिन उनकी आवाज आज भी लोगों के ज़हन में घूम रही है. केके ने इंडस्ट्री के लिए ऐसे कई गानें दिए हैं जो हमेशा याद किए जाएंगे. बता दें की केके की 31 मई की रात को तबियत खराब होने की वजह से उनका निधन हो गया था. वहीं हाल ही में केके को अंतिम विदाई भी दी गई. केके के अंतिम दर्शन करने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और केके का परिवार शामिल था. केके को याद करते हुए उनके फैन्स सोशल मीडिया पर उनके गानें और उनकी पुरानी वीडियो शेयर कर रहे हैं इसी बीत NDTV से इंटरव्यू करते हुए केके का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. 

NDTV को दिया इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की केके ने तकरीबन 500 से ज्यादा गाने गाए हैं और 100 अन्य भाषाओं में गाने गाए हैं. केके को गाने के साथ-साथ चीजों को क्रिएटिव तरीके से करना काफी पसंद है. इस इंटरव्यू में केके बताते हैं की उन्हें कैमरे से दूरी अच्छी लगती है. वे किसी भी विज्ञापन का एक्टिंग के लिए कैमरे के सामने जाना पसंद नहीं करते हैं. जो भी है उनके लिए उनका म्यूजिक ही है. वहीं लाइव कॉन्सर्ट्स उन्हें पसंद है. 

Featured Video Of The Day
NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan ने Rahul Gandhi पर क्या कहा?