KK से शादी बारातों में गाने की करी रिक्वेस्ट तो बोले- करोड़ों दे दो तब भी नहीं गाऊंगा, जानें अनसुनी कहानी

केके के गाने लोगों का दिल छू लेते थे. उन्होंने पॉपुलर और हिट गानों से अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं केके से जुड़ी एक ऐसी बात सामने निकल कर आई है जिसे सुन लोग हैरान हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
KK से शादी बारातों में गाने की करी रिक्वेस्ट तो जानें क्या कहा
नई दिल्ली:

म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने सुपरहिट गानों से अपनी छाप छोड़ने वाले सिंगर KK (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का अचानक से 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की खबरे पर विश्वास कर पाना काफी मुश्किल है. कल रात केके कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में कॉन्सर्ट कर रहे थे. उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था, लेकिन अचानक उनके सीने में दर्द उठने पर उन्होंने कॉन्सर्ट रोक दिया. वहीं ईवेंट से बाहर जाते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

शादी में नहीं गाते थे गाना
केके के गाने लोगों का दिल छू लेते थे. उन्होंने पॉपुलर और हिट गानों से अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं केके से जुड़ी एक ऐसी बात सामने निकल कर आई है जिसे सुन लोग हैरान हो गए हैं. दरअसल एक इंटरव्यू में केके ने कई बातों का खुलासा किया जिसमें से एक ये भी था की उन्होंने कई ऑफर्स को ठुकराया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की- मैं शादी बारातों में गाना गाना पसंद नहीं करता हूं. चाहें कोई मुझे करोड़ों रुपये भी क्यों ना ऑफर करे. इसके अलावा जब उनसे एक्टिंग और विज्ञापनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उससे भी मना कर दिया था. केके अपना पूरा फोकस अपनी गायकी पर रखते थे. 

केके ने कई पॉपुलर गाने गए हैं. कुछ तो ऐसे हैं की जिसे हम अपनी जुबान से उतार ही नहीं पाते हैं. केके ने फिल्मों में डेब्यू माचिस फिल्म के 'छोड़ आए हम' से किया था, लेकिन केके ने जमकर वाहावही 'हम दिल दे चुके सनम' और 'तड़प तड़प' गाने  से बटोरी. वहीं केके का गाना 'पल ये हैं प्यार के पल' हर के की जुबान पर है और यही उनके मुंह से निकला भी आखिरी गीत था.

VIDEO: तमन्‍ना भाटिया मुंबई में हुईं स्‍पॉट, डे आउट के लिए चुना एथनिक लुक

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi में Landslide के बाद Katra में फंसे लोगों ने क्या बताया? | Jammu Cloudburst | Weather