1981 आई थी 'क्रांति' जो रही थी ब्लॉकबस्टर फिल्म, 42 साल बाद आई एक और 'क्रांति', यह भी रही ब्लॉकबस्टर

क्रांति फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. 42 साल बाद फिर से एक क्रांति आई और इसने भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्रांति फिल्म रही है ब्लॉकबस्टर
नई दिल्ली:

'क्रांति' फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. मनोज कुमार की क्रांति हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. जिसने कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए थे. इस फिल्म को मनोज कुमार ने डायरेक्ट भी किया था. इस फिल्म में मनोज कुमार के साथ दिलीप कुमार, शशि कपूर, हेमा मालिनी, शत्रुघन सिन्हा, प्रेम चोपड़ा, परवीन बॉबी, सारिका और निरूपा रॉय लीड रोल में थे. फिल्म को लगभग तीन करोड़ रुपये में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस तरह मनोज कुमार की फिल्म को हिंदी सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर की तरह देखा जाता है. फिल्म देशभक्ति के विषय पर बनाई गई थी और उस दौर का कमाल का एक्शन भी फिल्म में देखने को मिला था. लेकिन 42 साल बाद एक बार फिर क्रांति और इत्तेफाक यह रहा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

हम बात कर कर रहे हैं कन्नड़ फिल्म 'क्रांति' की. फिल्म इसी साल रिलीज हुई हैं और अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. क्रांति एक्शन ड्रामा है जिसे वी. हरिकृष्ण ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में दर्शन तुगूदीप, रचिता राम, वी. रामचंद्रन और सुमलता लीड रोल में हैं. फिल्म 26 जनवरी के दिन रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था. फिल्म की कहानी कुछ भ्रष्ट लोगों की है जो सरकारी स्कूलों पर अपना राज चलाना चाहते हैं लेकिन एनआरआई बिजनेसमैन क्रांति छात्रों के अधिकारों को बचाने के लिए आगे आता है. इस तरह इस फिल्म को खूब पसंद किया गया. इस कहानी और एक्टिंग दोनों की ही जमकर तारीफ की गई थी. 

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026 को Sanjay Raut ने बताया फर्जी, कही ये बात | Breaking News | Syed Suhail