20 साल पहले अपने लुक से जीता था कोई मिल गया के राज ने फैंस का दिल, 53 साल की उम्र में रजत बेदी को देख फैंस कहेंगे- ये बिल्कुल...

Koi Mil Gaya Actor Rajat Bedi Pics: कोई मिल गया के एक्टर रजत बेदी 53 साल के हो गए हैं. वहीं उनका ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को हैरान कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोई मिल गया एक्टर रजत बेदी का बदला 20 साल में लुक
नई दिल्ली:

Koi Mil Gaya Raj Aka Rajat Bedi Pics: साल 2003 में आई ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा की फिल्म कोई मिल गया तो आपको याद ही होगी. फिल्म ही नहीं गाने कोई मिल गया, इधर चला मैं उधर चला, जादू जादू और इट्स मैजिक गाने आज भी फैंस की जबां पर रहते हैं. 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 85 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल की थी. वहीं इस फिल्म के दो पार्ट कृष और कृष 3 भी आ चुके हैं, जो भी सुपरहिट साबित हुए. लेकिन अब इस फिल्म को 20 साल से ज्यादा वक्त गुजर चुका है और जाहिर सी बात है कि इसमें काम करने वाले एक्टर की भी उम्र बढ़ चुकी है. इसी लिए आज हम कोई मिल गया के राज का किरदार निभाने वाले रजत बेदी की कुछ तस्वीरें आपको दिखाएंगे, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेंशन देख आप हैरान रह जाएंगे. 

एक्टर रजत बेदी अपने विलेन के किरदार को काफी अच्छे से पर्दे पर उतार चुके हैं. वह एक रेड फ्लैग हैं, जिन्हें पहले लड़किया काफी पसंद किया करती थीं. 

Advertisement

चालबाज, द ट्रेन, रॉकी, दो हजार एक, इंटरनेशनल खिलाड़ी और काबू जैसी फिल्मों में उन्होंने बतौर विलेन काम किया. हालांकि कोई मिल गया में उनके राज के किरदार ने फैंस के बीच काफी पॉपुलर कर दिया. लेकिन इसके बाद वह फिल्मी दुनिया से गायब नजर आए. 

Advertisement
Advertisement

राकेश बेदी फिल्म निर्माता नरेंद्र बेदी के बेटे हैं. वहीं उनके भाई माणिक बेदी भी फिल्मी बिजनेस में हैं. उनकी एक बहन इरा बेदी हैं, जो टीवी के लिए एक लेखिका है. जबकि उनके दो बच्चे विवान और वीरा बेदी हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal ने शुरू की महिला सम्मान और संजीवनी योजना, महिलाओं का क्या है कहना? | AAP | Delhi