Koi Mil Gaya का ‘बिट्टू सरदार’ अब हो गया है गबरू जवान, लेटेस्ट PHOTO देख लोग बोले- ये तो ऋतिक से भी हैंडसम है!

Koi Mil Gaya में ऋतिक रोशन के सरदार दोस्त ‘बिट्टू’ की भूमिका निभाने वाले Anuj Pandit Sharma अब बड़े हो गए हैं और बड़े हैंडसम दिखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोई मिल गया के छोटे सरदार अब हो गए हैं बड़े
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक Koi Mil Gaya में वह क्यूट सरदार बच्चा क्या आपको याद है, जिसने कि फिल्म में ऋतिक रोशन के सबसे अच्छे दोस्तों में से एक का किरदार निभाया था? जी हां, हम बिट्टू सरदार की ही बात कर रहे हैं. फिल्म मैं बिट्टू की भूमिका निभाने वाले Anuj Pandit Sharma अब बड़े हो गए हैं और वे इतने हैंडसम दिखते हैं कि लड़कियां अब उन पर जान छिड़कती हैं. अनुज पंडित शर्मा अब 25 साल के हो चुके हैं और अपने आकर्षक लुक से वे हर किसी को अपना दीवाना बना रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया में उन्होंने अपनी एक लेटेस्ट फोटो भी शेयर की है.

Anuj Pandit Sharma ने जो अपनी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है, उसमें उन्होंने ब्लू कलर की शर्ट और ब्लैक कलर का जींस पहन रखा है. उनके दोनों हाथ पॉकेट में हैं और उनका लुक देखते ही बन रहा है. अपनी इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है कि तेरे मरने पर बहुत रोएंगे, तेरे रोने पर कौन मरता है? साथ में उन्होंने स्माइल वाली इमोजी भी पोस्ट की है. अनुज के फैंस को उनका यह अंदाज बहुत पसंद आया है और कमेंट्स में उन्होंने अनुज पर ढेर सारा प्यार भी फायर और हार्ट इमोजी बनाकर बरसाया है.

Advertisement

कमेंट सेक्शन में उनके किसी फैन ने किलर लुक लिखा है, तो किसी ने लिखा है कि एकदम जबरदस्त लुक. कई ने सरप्राइज होकर लिखा है, ये वही बिट्टू है? अनुज ने भी वक्त निकालकर अपने बहुत से फैंस का शुक्रिया भी कमेंट सेक्शन में अदा किया है. गौरतलब है कि Anuj Pandit Sharma को अंतिम बार टोटल सियापा में देखा गया था. इसके अलावा वे टीवी शो परवरिश के सेकेंड सीजन में भी नजर आए थे.

Advertisement

ये भी देखें: तमिल सिनेमा के लिए अच्छी खबर, फिल्म 'जय भीम' का एक दृश्य 'ऑस्कर' के यूट्यूब चैनल पर आया

Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!