आयशा जुल्का ने सलमान, अजय, मिथुन, आमिर और अक्षय में से इस एक्टर को बताया सबसे हैंडसम, जवाब कर देगा हैरान

1990 की दशक में सलमान खान की हीरोइन रह चुकी आयशा जुल्का ने सलमान के बारे में खुलासा किया है कि वह बिल्कुल भी डांस नहीं करना चाहते थे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
फिल्म कुर्बान में सलमान के साथ आयशा
नई दिल्ली:

90 की दशक में सलमान की हीरोइन रह चुकी आयशा जुल्का ने सलमान के बारे में खुलासा किया है कि वह बिल्कुल भी डांस नहीं करना चाहते थे. दोनों ने 1990 में उनकी पहली हिंदी फिल्म कुर्बान में साथ काम किया है. इस फिल्म में सलमान आयशा की हीरो रह चुके हैं. कई सालों बाद उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा में सलमान को लेकर यह बात कही. कुर्बान से पहले आयशा ने नागार्जुन के साथ तेलुगु फिल्म नेति सिद्धार्थ में अभिनय किया था.  हालांकि बॉलीवुड में कुर्बान उनकी पहली हिंदी फिल्म थी. 


दरअसल शो के होस्ट आदित्य नारायण ने आयशा से सलमान, अजय देवगन, मिथुन चक्रवर्ती, आमिर खान और अक्षय कुमार में से सबसे खराब डांसर का नाम पूछा था, जिसके जवाब में आयशा ने सलमान का नाम लिया. आयशा ने कहा, "मैंने अपनी पहली हिंदी फिल्म कुर्बान में सलमान खान के साथ काम किया था. जय बोराडे हमारे कोरियोग्राफर थे. सलमान हमेशा जय से कहते थे 'मैं फ्रेम में चलकर बैकग्राउंड में चलूंगा और आयशा डांस करेंगी. वह जो भी छोटे कदम रखते थे, उसे लेकर काफी सचेत रहते थे. लेकिन जिस तरह वह अब डांस करते हैं, उसे देखकर मैं हैरान रह जाती हूं. डांस  से डरने वाले सलमान अब काफी अच्छा डांस कर लेते हैं. 

Advertisement
Advertisement

वहीं शो में जब पांच एक्टर्स में से सबसे ज्यादा गुड लुकिंग चुनने के लिए कहा गया, तो आयशा ने सलमान का नाम लिया, जबकि मधु ने अजय का नाम लिया. एपिसोड के दौरान आयशा ने आदित्य नारायण के साथ अपने मशहूर गाने पहला नशा पर भी परफॉर्म किया.

Advertisement

 

 
  
 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली की चुनावी गरमी में PM Modi का आपदा वाला Attack | Muqabla