Vikram Vedha Film Review: जानें कैसी है ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा, पढ़ें फिल्म समीक्षा

Vikram Vedha Film Review: ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और राधिका आप्टे की 'विक्रम वेधा' रिलीज हो चुकी है. जानें कैसी है फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Vikram Vedha Film Review: सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की विक्रम वेधा का रिव्यू
नई दिल्ली:

Vikram Vedha Film Review: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' रिलीज हो गई है. यह तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' का रीमेक है जो 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म को ओरिजिनल फिल्म बनाने वाली जोड़ी पुष्कर-गायत्री ने ही डायरेक्ट किया है. तमिल वाली फिल्म अपने स्टाइलिश अंदाज, एक्टिंग और सेटअप की वजह से कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है. अब जब यह विक्रम वेधा की जोड़ी बॉलीवुड पहुंची तो कुछ बदलाव के साथ इसे हू-ब-हू परदे पर उकेरने की कोशिश की गई. बेशक डायरेक्टर जोड़ी पुष्कर-गायत्री ही थी. फिल्म को पुरानी फिल्म जैसी बनाने की कोशिश की गई, लेकिन बॉलीवुड का टच फिल्म को छू गया और फिल्म एक औसत गैंगस्टर फिल्म बनकर रह गई. 

'विक्रम वेधा' की कहानी पुलिस अफसर विक्रम यानी सैफ अली खान की है और वेधा विजय सेतुपती की है. विक्रम अपराधियों को उनके मुकाम तक पहुंचाने के लिए पहचाना जाता है. अब उसके निशाने पर वेधा है. लेकिन वेधा विक्रम के दिमाग से खेलता है और एक ही सिक्के दो पहलू दिखाकर हर बार विक्रम को चकमा दे जाता है. इस तरह विक्रम बेताल की प्राचीन कथा कहानी को रचा गया है. लेकिन फिल्म बहुत लंबी हो गई है और लगता है कि कब खत्म होगी. फिर तमिल में जो एक गैंगस्टर का देसीपन था, और स्वाभाविकता था, वो हिंदी में मिसिंग है, यहां का गैंगस्टर कुछ-कुछ एक्शन किंग जैसा नजर आता है. बिल्कुल सिनेमाई विलेन जैसा.

'विक्रम वेधा' में एक्टिंग की बात करें तो बॉलीवुड ऐसी जगह है जहां एक्टिंग से ज्यादा स्टार पावर काम करती है. ऋतिक रोशन की स्टार पावर काफी है और यही बात इस फिल्म में भी नजर आती है. ऋतिक रोशन का मटमैला-सा लुक भी अटकता है. अगर तमिल के वेधा को देखें तो वह एकदम नेचुरल लगता है, लेकिन ऋतिक बाल से लेकर दाढ़ी तक पूरी तरह मिसफिट से लगते हैं. लेकिन फिल्म सैफ अली खान जरूर विक्रम के किरदार में जमते हैं. उन्हें देखना वाकई मजेदार है. विक्रम वेधा फिल्म की जान इसका विलेन वेधा है तो उस मोर्चे पर थोड़ा धक्का लगता है. बाकी सबने ठीक काम किया है. फिल्म का म्यूजिक एकदम खास नहीं है. गाने भी गढ़े हुए से लगते हैं. फिर जब बैकग्राउंड म्यूजिक चलता है तो लगता है कि अब वेधा की एंट्री होगी, लेकिन जेहन में हिंदी वाला वेधा नहीं आता है, उस समय विजय सेतुपती की तस्वीर ही जेहन में कौँधती है. बस यहीं फिल्म चूक जाती है. विक्रम वेधा का ओरिजिनल जिन्होंने नहीं देखी है और ऋतिक के फैन हैं, वह इस फिल्म को पसंद कर सकते हैं. बाकी अगर देखते हैं तो जरूर थोड़ा झटका लग सकता है. 

रेटिंग: 2/5 स्टार
डायरेक्टर: पुष्कर-गायत्री
कलाकार: ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और राधिका आप्टे

एयरपोर्ट पर फैंस के साथ पोज देते सैफ अली खान

Featured Video Of The Day
S Jaishankar On POK: जयशंकर के POK वाले बयान से Pakistan में सनसनी | Khabron Ki Khabar | NDTV India