Samrat Prithviraj Movie Review: जानें कैसी है अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज

Samrat Prithviraj Movie Review: अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म रिलीज हो गई है. जानें कैसी है फिल्म...

Advertisement
Read Time: 6 mins
S
नई दिल्ली:

Samrat Prithviraj Movie Review: फिल्म को फिल्म ही रहने देना चाहिए. 'सम्राट पृथ्वीराज' को देखकर सिर्फ यही बात जेहन में आती है. कोई भी फिल्म एक डायरेक्टर का विजन होती है और उसका एक नजरिया होता है. जिसमें कुछ सितारे होते हैं, जो काम करते हैं. यह काम अच्छा और खराब कुछ भी हो सकता है क्योंकि यह कला से जुड़ा पक्ष है. अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की 'सम्राट पृथ्वीराज' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है. लेकिन फिल्म अपनी कमजोर पटकथा, एवरेज एक्टिंग, निष्प्रभावी संगीत, बिना जोश के डायलॉग और खराब डायरेक्शन की वजह से असर डालने में नाकाम रहती है. जिस तरह की शौर्य गाथा पृथ्वीराज चौहान की रही है, उसे परदे पर उकेरने में टीम कामयाबी नहीं रह पाती है. 

'सम्राट पृथ्वीराज' की कहानी पृथ्वीराज की है. पृथ्वीराज चौहान वीरता की मिसाल है. उसका मुकाबला मुहम्मद गौरी से है. जयचंद से भी टक्कर है जो संयोगिता का पिता है. इस तरह दो मोर्चे पर पृथ्वीराज चौहान लड़ता है. उसकी इस जंग में उसके साथ हैं चंदरबरदाई और काका कान्हा. फिल्म में इश्क, जंग और कुर्बानी सब शामिल है. लेकिन मिसिंग है तो पारखी डायरेक्टर और मजबूत पटकथा. इसी वजह से वीर रस से ओत प्रोत पृथ्वीराज चौहान की फिल्म बेअसर साबित होती है. फिर खराब वीएफएक्स से जिस तरह के सीन क्रिएट किए गए हैं, वह सबकुछ देखा हुआ सा लगता है.

अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज बने हैं और साफ दिखता है कि वह एक महान सम्राट के रोल में बिलकुल भी फबते नहीं हैं. अक्षय साल में कई फिल्में करते हैं, ऐसे में उस किरदार के लिए ज्यादा फुरसत दे पाना उनके लिए संभव नहीं हो पाता है. यही बात इस किरदार में मिसिंग दिखती है. उनकी डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन दिल में नहीं उतर पाते हैं. अतीत में उन्होंने कई किरदार किए हैं, डायलॉग बोलते समय उनकी झलक साफ नजर आती है. इस वजह से एक-दो सीन छोड़ दें तो इस रोल में अक्षय ज्यादा हावी रहे हैं और पृथ्वीराज नजर नहीं आते हैं. मानुषी छिल्लर संयोगिता के किरदार में यादगार नहीं हैं. फिल्म में मुहम्मद गोरी के किरदार के लिए मानव विज का चयन भी बहुत बड़ी भूल है क्योंकि इन फिल्मों में विलेन काफी मायने रखते हैं. जिसकी मिसाल 'पदमावत' है. इस मोर्चे पर भी चंद्रप्रकाश द्विवेदी चूक गए. इस तरह अगर बात फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की करें तो यह एक एवरेज फिल्म है.

रेटिंग: 2.5/5 स्टार
डायरेक्टर: चंद्रप्रकाश द्विवेदी
कलाकार: अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद

Featured Video Of The Day
ISRO Chairman Dr S Somanath से भारत के सपनों पर ख़ास बात | Khabron Ki Khabar | NDTV India