किशोर कुमार की पोती खूबसूरती में देती है हीरोइनों को टक्कर, शाहरुख की रह चुकी है जूनियर, सिंगिंग, ना एक्टिंग इस फिल्ड में बनाया करियर

किशोर कुमार की दो नातिन हैं, जिनके नाम वृंदा और  मुक्तिका गांगुली हैं. मुक्तिका ने सिंगिंग की लाइन चुनी और वो अपने पिता अमित कुमार के साथ कॉन्सर्ट करती हैं. साथ ही उनका खुद का म्यूजिक बैंड है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किशोर कुमार की पोती करती हैं ये काम, सिंगिंग में नहीं है इंटरेस्ट
नई दिल्ली::

Kishore Kumar Grand Daughter Vrienda Ganguly: दर्द भरे नगमों से लेकर फनकार गीत गाने वाले दिवंगत सिंगर किशोर कुमार के बच्चे उनकी सिंगिंग की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. किशोर के बेटे अमित कुमार खुद एक बेहतरीन सिंगर हैं और पिता के साथ काम करते हुए उन्होंने कई फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. किशोर के फैंस को यह भी जान लेना चाहिए कि दिवंगत सिंगर के नाती-पोती कौन हैं और आखिर क्या करते हैं. सिंगर अमित कुमार की दो बेटियां हैं, जिनके नाम वृंदा और  मुक्तिका गांगुली हैं. मुक्तिका ने सिंगिंग की लाइन चुनी और वो अपने पिता अमित कुमार के साथ कॉन्सर्ट करती हैं. साथ ही उनका खुद का म्यूजिक बैंड है. वहीं, वृंदा ने म्यूजिक के साथ-साथ अलग ही लाइन चुनी है.

टैरो कार्ड रीडर हैं किशोर कुमार की पोती

वृंदा एक ज्योतिषी और टैरो कार्ड रीडर हैं. उनका खुद का एक VriEvolution नाम का यूट्यूब चैनल है, जिसपर उनके 2.9 हज़ार सब्सक्राइबर हैं. उनके इंस्टा बायो के मुताबिक वह खुद को एस्ट्रोलॉजिस्ट और अतीन्द्रिय (Psychic) विशेषज्ञ बताती हैं. उन्होंने अपने इंस्टा बायो में लिखा है, 'मैं अपनी टैरो रीडिंग के साथ आपके जीवन के उद्देश्य, प्रेम जीवन, वित्तीय भविष्य आदि को गाइड करने में आपकी मदद करती हूं'. वृंदा को इंस्टाग्राम पर 6 हजार से ज्यादा और फेसबुक पर 5 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने जॉन बेरी स्कूल से एक्टिंग सीखी है, जहां से कभी शाहरुख खान ने खुद के अभिनय को निखारा था.

बला की खूबसूरत हैं वृंदा गांगुली

वृंदा अपनी बहन मुक्तिका से दिखने में ज्यादा सुंदर और स्टनिंग हैं. वृंदा की खूबसूरती की बात करें तो वह आसानी से एक्ट्रेस बन सकती हैं. साल 2017 में जॉन बेरी एक्टिंग स्कूल छोड़ उन्होंने ज्योतिष में हाथ आजमाया और आज वह इसी काम को आगे बढ़ा रही हैं. फेसबुक अकाउंट पर किशोर की पोती ने फैमिली संग अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसके अलावा उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर टैरो कार्ड रीडर शो के वीडियो और तस्वीरें देखने को मिलेंगे. किशोर कुमार के फैंस के लिए यह बात चौंकाने वाली हो सकती हैं कि मायानगरी को छोड़ उनकी पोती टैरो कार्ड रीडर का काम करती हैं.


 

Featured Video Of The Day
किसे बुरा लगा राजस्थान सरकार का 'Vande Matram' वाला फैसला? | Rajasthan News | Sumit Awasthi