इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत गायक किशोर कुमार ना सिर्फ अपने गाने बल्कि अपनी मजेदार एक्टिंग के लिए भी मशहूर थे. भले ही आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके नगमे आज भी लोग गुनगुनाते हैं. किशोर के बाद उनके बेटे अमित कुमार ने भी कई फिल्मों के लिए गाने गाए और लोग किशोर और उनके बेटे की आवाज में फर्क नहीं कर सके थे. अब अमित कुमार की बेटियां बड़ी हो चुकी हैं और खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. सिंगर की दो बेटियां मुक्तिका और वृंदा गांगुली हैं. बात करेंगे मुक्तिका गांगुली की, जो सिंगिंग में हाथ आजमा रही हैं. आइए जानते हैं मुक्तिका के शौक और पैशन के बारे में.
पिता के साथ किया था डेब्यू
मुक्तिका को कुमार ब्रदर्स म्यूजिक के सॉन्ग बाबा मेरे के लिए काम करते देखा गया है. वहीं, पहली बार साल 2023 मुंबई में चैरिटी शो में उन्होंने पिता अमित कुमार के साथ गाने भी गाए थे. यह उनका स्टेज पर सिंगिंग डेब्यू था. इस शो का नाम अमित कुमार लाइव इन कॉन्सर्ट था, जो कैंसर पेशेंट एड एसोसिएशन के साथ मिलकर किया गया था. उस वक्त मुक्तिका की उम्र 18 साल थी, मुक्तिका ने संगीत की पढ़ाई की है. वह एक बड़ी सिंगर बनना चाहती हैं. क्लासिकल म्यूजिक की भी अच्छी जानकार हैं. वह छोटी उम्र से ही संगीत की शिक्षा ले रही हैं.
अब कहां हैं मुक्तिका गांगुली?
इसी के साथ मुक्तिका गांगुली का आरएमआर म्यूजिक बैंड भी है और वह म्यूजिक कॉन्सर्ट करती रहती हैं. बीती 7 जून को उन्होंने अपने बैंड के साथ मुंबई में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट किया था, जहां सिंगर अदनान सामी भी पहुंचे थे. मुक्तिका अब तक कई म्यूजिक कॉन्सर्ट कर चुकी हैं. सिंगिंग के अलावा वह एक अच्छी डांसर भी हैं और इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके डांस की कई वीडियो भी हैं. मुक्तिका की खूबसूरती देखकर कहा जा सकता है कि वह एक एक्ट्रेस भी बन सकती हैं, क्योंकि उनकी इंस्टा वॉल स्टनिंग तस्वीरों से सजी हुई है.