पॉपुलैरिटी में अनुष्का से कम नहीं हैं उनके भाई कर्णेश,प्रोड्यूस कर चुके है हिट फिल्में और वेब सीरीज, बहन के साथ मिलकर चलाते हैं कंपनी

अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा का नाम तृप्ति डिमरी संग जुड़ चुका है और वह उनके साथ यह फिल्म कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनुष्का शर्मा का भाई इस एक्ट्रेस को कर चुका है डेट
नई दिल्ली::

बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको उनके भाई कर्णेश शर्मा के बारे में मालूम हैं? कर्णेश शर्मा बहन अनुष्का की तरह फिल्मों में तो नहीं आते लेकिन पॉपुलैरिटी में वह बहन से कम भी नहीं हैं. वह कई फिल्मों के प्रोड्यूस कर चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें कर्णेश एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को डेट कर चुके हैं. तृप्ति को कर्णेश की फिल्म बुलबुल में देखा गया था. फिल्म को कर्णेश ने बहन अनुष्का संग प्रोड्यूस किया था. फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ और क्या-क्या करते हैं अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा, क्या उनकी शादी हो चुकी है या नहीं? आइए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ.

कर्णेश शर्मा के बारे में?
अनुष्का शर्मा ने अपने भाई के साथ मिलकर फिल्म प्रोडक्शन हाउस 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' की शुरुआत की थी. अनुष्का फैमिली लाइफ में बिजी हो गईं और फिर इस प्रोडक्शन हाउस की सारी जिम्मेदारी कर्णेश पर आ गई. अब वह अकेले ही इसका पूरा काम संभालते हैं. कर्णेश ने फिल्म एनएच 10 से बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद बुलबुल, कला, फिल्लौरी और परी जैसी शानदार फिल्म दीं. फेमस वेब-सीरीज पाताल लोक भी कर्णेश ने बनाई है. बंद डिब्बे में पड़ी फिल्म चकदा एक्स्प्रेस भी इनके प्रोडक्शन हाउस तले बनेगी. फिल्म लंबे समय से अटकी हुई है और इस पर अभी तक कोई अपडेट नहीं दी गई है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा पूर्व स्टार क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के रोल में होंगी.

कर्णेश शर्मा का रिलेशनशिप स्टेटस
गौरतलब है कि फिल्म प्रोडक्शन का काम संभालने से पहले कर्णेश मर्चेंट नेवी में थे और कर्नाटक की अंडर-19 क्रिकेट टीम को भी लीड कर चुके हैं. अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश के रिलेशनशिप स्टेटस की बात करें, तो उन्होंने तृप्ति संग बर्थडे पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा की थी, जिसके बाद उनका नाम एनिमल एक्ट्रेस संग खूब चर्चा में रहा था, लेकिन कर्णेश शर्मा ने अभी तक शादी नहीं रचाई है. अनुष्का शर्मा के बारे में बता दें, एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म कला (2022) में देखा गया था. इसके बाद से एक्ट्रेस फिल्मी पर्दे से दूर हैं. अनुष्का अब दो बच्चों (वामिका और अकाय) की मां हैं और गृहस्थी संभाल रही हैं. 


 

Featured Video Of The Day
Delhi Blast पर NDTV की Special Report | Pulwama कनेक्शन, आगे बिग एक्शन? | Ground Zero पर NDTV India