'जब वी मेट' के लिए करीना कपूर नहीं 'तेरे नाम' की भूमिका चावला को किया गया था साइन, 16 साल बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

सलमान खान संग तेरे नाम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला ने खुलासा किया है कि उन्हें जब वी मेट और मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिए साइन किया गया था. लेकिन वह इन फिल्मों का हिस्सा नहीं बन पाई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भूमिका चावला को "जब वी मेट' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस'
नई दिल्ली:

दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की 2003 की हिट फिल्म तेरे नाम में सलमान खान के साथ एक्टिंग डेब्यू करने वाली भूमिका चावला इन दिनों सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरती और सादगी ने फैंस को दीवाना बना दिया. वहीं अब उन्होंने कई साल बाद अपने फिल्मी करियर को लेकर खुलासा किया है. दरअसल, हाल ही में आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें जब वी मेट और मुन्ना भाई एमबीबीएस के लिए साइन किया गया. लेकिन बाद में उन्हें करीना कपूर और ग्रेसी सिंह से रिप्लेस कर दिया गया था. इसे सुनते ही फैंस को गहरा झटका लगा है.  भूमिका चावला ने इंटरव्यू में सिद्धार्थ कन्नन से कहा, 'मुझे कई ऑफर्स मिले. मैं जो भी करती हूं, उसके बारे में हमेशा सेलेक्टिव रही हूं. मैंने एक बड़ी फिल्म बाद में साइन की थी लेकिन दुर्भाग्य से प्रोडक्शन, हीरो और फिल्म का टाइटल बदल गया.'

करीना कपूर और शाहिद कपूर की 2007 की हिट 'जब वी मेट' के बारे में बात करते हुए भूमिका ने कहा, 'जब वी मेट साइन करने के बावजूद मैं उसका हिस्सा नहीं बनी इसका मुझे बहुत बुरा लगा. पहले मुझे चुना गया. फिर बॉबी  देओल और मैं थे,  फिल्म का नाम ट्रेन था. फिर, यह शाहिद कपूर और मैं थे, और फिर शाहिद और आयशा टाकिया, और फिर बाद में शाहिद और करीना कपूर हो गईं. इस तरह ये चीजें हुईं. लेकिन ठीक है. मुझे एक बार बुरा लगा और फिर कभी नहीं क्योंकि मैं बस आगे बढ़ गई थी और मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा.'

राजकुमार हिरानी की मुन्ना भाई एमबीबीएस के बारे में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने मुन्ना भाई एमबीबीएस साइन की थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.' 10-12 साल बाद जब हम एक जगह मिले तो उन्होंने मुझे इसका कारण बताया और कहा, 'किसी की गलती के कारण आपको फिल्म से हटा दिया गया था'. लेकिन यह ठीक है. यह भी होता रहता है.' गौरतलब है कि सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान का भूमिका चावला हिस्सा बनी हैं. 

Advertisement

Arpita-Aayush की ईद पार्टी में पहुंचे Salman Khan-Sangeeta Bijlani, Aamir, Preity Zinta और अन्य सेलेब्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: घायल सांसद से मिलने के बाद क्या बोले BJP नेता जगदंबिका पाल