अपने परिवार पर जान लुटाते थे KK, बेटी तमारा और वाइफ ज्योति से करते थे बेइंतहा प्यार, फैमिली फोटो वायरल 

KK Death: सोशल मीडिया पर KK के निधन के बाद उनकी खूबसूरत फैमिली फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं, जिस पर उनके फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सिंगर केके
नई दिल्ली:

देश के मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका मंगलवार को (31 मई) निधन हो गया. वे कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे, जहां अचानक उनकी तबियत खराब हुई और वे गिर गए. हालांकि उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केके बहुत ही सिंपल लाइफ जीने में यकीन रखते थे. ड्रिंक और स्मोक से उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. ऐसे में अचानक उनका जाना कभी न भरने वाला जख्म दे गया है. दिल्ली में जन्मे केके ने किरोड़ी मल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया. साल 1994 में वे मुंबई आ गए. लेस्ले लुईस उनके मेंटॉर थे.

केके को पहला ब्रेक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में मिला था. इसमें उन्होंने 'तड़प तड़प' गाना गाया था, जो सुपरहिट हुआ  था. इससे पहले वे फिल्म माचिस के गाने 'छोड़ आए हम वो गलियां' में एक छोटा सा पार्ट गा चुके थे.

​ बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले ही केके ने 1991 में अपने बचपन के प्यार ज्योति से शादी कर ली थी.

केके के बेटे नकुल कृष्ण कुन्नत भी एक सिंगर हैं. उन्होंने केके के साथ उनके एल्बम 'हमसफर' का एक गाना गाया था. वहीं केके की बेटी का नाम तमारा है.

सोशल मीडिया पर केके के निधन के बाद उनकी खूबसूरत फैमिली फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं, जिस पर उनके फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
1 January 2026 Rule Changes: 8th Pay Commission, LPG, PAN...1 जनवरी से लागू होंगे ये बड़े बदलाव