बिहार के आदर्श आनंद ने किसी का भाई किसी की जान टीजर किया शेयर
नई दिल्ली:
सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर किसी का भाई किसी की जान बीते कई महीनों से चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. जहां फैंस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं अब भागलपुर के फेमस यूट्यूबर आदर्श आनंद ने भी किसी का भाई किसी की जान का एक्शन टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
बिहार के भागलपुर के फेमस यूट्यूबर आदर्श आनंद, सलमान खान के डाय हार्ड फैन हैं, जिसके चलते वह कई बार भाईजान की फिल्मों के सीन कॉपी करते हुए नजर आते हैं. वहीं इस बार भी उन्होंने एक्टर के एक्शन सीन को हूबहू फिल्माया है. इतना ही नहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने यह भी बताया है कि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का धमाकेदार स्पूफ भी बहुत जल्द आएगा.
Featured Video Of The Day
Delhi के कई Schools को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, DPS RK Puram को भी आया E-mail | Breaking