'किसी का भाई किसी की जान' फर्स्ट डे कर सकती है इतना कलेक्शन, जानें क्या तोड़ पाएगी 'पठान' का रिकॉर्ड

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan First Day Collection: 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर फैन्स के जेहन में कई सवाल हैं. जानिए अपने सवालों के जवाब.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर जानें कुछ खास बातें
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. भाईजान फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रहे हैं. हर ओर सुर्खियों में भाईजान और उनकी फिल्म की टीम के सदस्य हैं. सलमान खान जब भी ईद पर किसी फिल्म को लेकर आते हैं तो फैन्स का उसे जमकर प्यार मिलता है. हालांकि कुछ समय से भाईजान बॉक्स ऑफिस पर कोई सोलो और जोरदार फिल्म लेकर नहीं आ सके हैं. ऐसे में इस बार भाईजान के सारे शेड्स फैन्स को 'किसी का भाई किसी की जान' में देखने को मिलेंगे. फिल्म को लेकर बड़ी उम्मीदें भी हैं. 

किसी का भाई किसी की जान का फर्स्ट डे कलेक्शन

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट अतुल मोहन का किसी का भाई किसी की जान को लेकर कहना है, 'फिल्म से अच्छे नंबर आएंगे. पहले दिन फिल्म 15-20 करोड़ रुपये कमा सकती है. इसके बाद फिल्म 25-30 करोड़ ला सकती है. फिल्म को लगभग 4,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म पूरी तरह से सलमान खान के फैन्स और मास के लिए बनाई गई है. फैमिली एंटरटेनर है. इसका म्यूजिक अच्छा. एक्शन है. किसी का भाई किसी की जान को मसाला फिल्म बनाने वाली हर सामग्री इसमें मौजूद है.'

क्या तोड़ पाएगी पठान का रिकॉर्ड

यह पूछे जाने पर कि क्या किसी का भाई किसी की जान पठान जैसी कामयाबी बॉक्स ऑफिस पर हासिल कर सकेगी तो अतुल मोहन ने कहा, 'पठान का माहौल अलग था. इस तरह की फिल्म 10-20 साल में एक आध आती हैं.'

Advertisement

कितना है 'किसी का भाई किसी की जान' का बजट

सलमान खान, वेंकटेश, पूजा हेगड़े और शहनाज गिल की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का बजट लगभघ 80 करोड़ रुपये बताया जाता है. इस तरह भाईजान के लिए बजट निकालना कोई दिक्कत नहीं होगी. लेकिन फिल्म के लिए रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ बहुत मायने रखेंगे.

Advertisement

'वीरम' का रीमेक है 'किसी का भाई किसी की जान'

सलमान खान की फिल्म को साउथ की सुपरहिट फिल्म वीरम का रीमेक बताया जा रहा है. साउथ फिल्म में अजीत कुमार लीड रोल में थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर