Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 5: 100 करोड़ के करीब पहुंचकर धीमी हुई सलमान खान की फिल्म, 5वें दिन किया इतना कलेक्शन

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 5: वीकेंड के मुकाबले किसी का भाई किसी की जान की बॉक्स ऑफिस कमाई में वीकडेज को गिरावट देखने को मिली है. हालांकि फिल्म 100 करोड़ के करीब भी पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 5: फिल्म ने कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 5: सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान का वीकेंड कलेक्शन जितना शानदार रहा. वीक डेज पर फिल्म की कमाई में उतनी ही गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार के मुकाबले सोमवार और मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इसी बीच 5वें दिन का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसे देखकर फिल्म की कास्ट ही नहीं फैंस को भी बड़ा झटका लगेगा. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक, किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन 15.81 करोड़ की ओपनिंग की थी. जबकि दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 66 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 25.75 करोड़ की कमाई की है. जबकि तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 26.61 करोड़ की कमाई कर ली है. चौथे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 10.17 करोड़ की कमाई की है, जो कि 35 प्रतिशत गिरावट है. वहीं मंगलवार को भी 30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7.25 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद घरेलू कुल कमाई 85.59 करोड़ नेट और घरेलू ग्रॉस 102 करोड़ हो गई है. 

Advertisement

बता दें, किसी का भाई किसी की जान को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. जबकि सलमान खान के अलावा फिल्म में  पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, वेंकटेश, विजेंदर सिंह जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फैमिली ड्राम फिल्म है, जो साउथ की फिल्म का रीमेक है. 

Advertisement

ये भी देखें: 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, Congress ने भी BJP सांसदों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत