Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 1: 'तू झूठी मैं मक्कार' को टक्कर दे रही सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान', कमाए इतने करोड़

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 1: सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन खास कमाई नहीं की है. वहीं इस मामले में वह रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं मक्कार को टक्कर दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 1: सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर बीते दिन रिलीज हो गई है. वहीं चार साल के लंबे इंतजार के बाद ईद के मौके पर भाईजान की फिल्म रिलीज होने पर फैंस के बीच खास एक्साइटमेंट है. हालांकि धमाकेदार प्रमोशन और फैमिली एंटरटेनर फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर रही है. इसका अंदाजा पहले दिन की कमाई के आंकड़े से लगाया जा सकता है. फिल्म का कलेक्शन सलमान खान के स्टारडम के उलट रहा है.  

कोई मोई डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन करीब 12-14 करोड़ की कमाई कर ली है, जो कि सलमान खान की 10 सालों की सबसे खराब ओपनिंग बताई जा रही है. हालांकि पहला दिन वर्किंग डे होने के कारण कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली है. लेकिन ईद के मौके पर और वीकेंड की छुट्टी पर देखना होगा कि फिल्म कितनी कमाई करती है. वहीं ओपनिंग डे इस आंकड़े के बाद फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं देखना होगा. इतना ही नहीं खबरों की मानें तो सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान, रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार को टक्कर देती हुई नजर आई है.

किसी का भाई किसी की जान के रिव्यू की बात करें तो जहां समीझकों से फिल्म को 2 या 3 स्टार से ज्यादा नहीं मिले हैं तो वहीं पब्लिक रिव्यू में दर्शकों ने इस फिल्म को ज्यादा खास नहीं बताया है. हालांकि सलमान खान के फैंस को उनकी यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है. फिल्म की बात करें तो फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज़ गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, वेंकटेश, विजेंदर सिंह अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

किसी का भाई किसी की जान: मूवी रिव्यू

Featured Video Of The Day
PM Modi Brazil Visit: 'तिलक लगाते, मंत्र बोलते'... मिलिए ब्राजील में विदेशी सनातनियों से