Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 9: जानें 100 करोड़ के आंकड़े से कितनी दूर है सलमान खान की मूवी

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 9: पिछले वीकेंड के मुकाबले किसी का भाई किसी की जान का दूसरा वीकेंड धीमा साबित हो रहा है. इसका अंदाजा सातवें, आठवें और अब नौवे दिन को देखकर लगाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
KKBKKJ Box Office Collection Day 9: सलमान खान की फिल्म ने नौंवे दिन की इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 9: किसी का भाई किसी की जान का दूसरा वीकेंड आ गया है. धामकेदार प्रमोशन के बाद फैंस की तरफ से फिल्म को बेतहाशा प्यार दे रहे हैं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह प्यार हर एक दिन के साथ कम हो रहा है. ईद के मौके पर फिल्म रिलीज करके जहां फैंस को भाईजान ने तोहफा दिया तो वहीं फैंस ने पहले वीकेंड पर धूंआधार कमाई करके सभी को चौंका दिया. लेकिन पहले वीकेंड से अलग दूसरे वीकेंड फिल्म का हार बुरा होता दिख रहा है, जिसका अंदाजा इस पूरे हफ्ते की कमाई को देखकर लगाया जा सकता है. इसके चलते लोग सोचने लगे हैं कि क्या किसी का भाई किसी की जान 100 करोड़ के क्लब में भारत में शामिल हो पाएगी. 

सचनिक के अनुसार, दूसरे शनिवार यानी नौंवे दिन किसी का भाई किसी की जान ने 3.30 करोड़ की कमाई की है, जो कि पिछले दो दिनों के मुकाबले तो थोड़ी ज्यादा है. लेकिन और दिनों के मुकाबले कम है. वहीं इसे मिलाकर फिल्म की कमाई 95.80 करोड़ हो गई है, जिसके बाद देखना होगा कि क्या रविवार की कमाई के साथ फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पूरा करेगी. हालांकि वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने पहले ही 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. लेकिन भारत में देखना होगा कि फिल्म कितनी कमाई करती है. 

रिलीज से अब तक की कमाई की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने 13 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 26.61 करोड़, चौथे दिन 10.17 करोड़, पांचवें दिन 6.12 करोड़, छठे दिन 4.5 करोड़, सातवें दिन 3.5 करोड़, आठवें दिन 2.35 करोड़ की काई की थी. 

Advertisement

फिल्म की बात करें तो सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान में  पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह और पलक तिवारी भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.  

Advertisement

PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India